Advertisement

NCHM JEE 2019: एनटीए एनसीएचएम जेईई परीक्षा 27 अप्रैल को, 15 मार्च तक करें आवेदन

NCHM JEE 2019: होटल मैनेजमेंट के कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाला इंट्रेस टेस्ट इस साल 27 अप्रैल को होगा. इस साल से यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आयोजित करेगा. परीक्षा कम्प्यूटर आधारित होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च है.

Advertisement
NCHM JEE 2019
  • January 17, 2019 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. NCHM JEE 2019: होटल मैनेजमेंट के कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाला इंट्रेस टेस्ट इस बार से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)आयोजित करेगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर इसके बारे में जानकारी दी गई है. होटल एडमिनिस्ट्रेशन और हॉस्पिटैलिटी के कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च है. उससे पहले कैंडिडेट अपना आवेदन कर सकते हैं. जारी किए गए नोटिफिकेशन में यह भी बताया गया है कि नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैंनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (NCHMCT)की ओर से होटल मैनेजमेंट में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली इंट्रेस टेस्ट NCHM JEE 2019 परीक्षा 27 अप्रैल को होगी.

एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि होटल एडमिनिस्ट्रेशन और हॉस्पिटैलिटी का इंट्रेस टेस्ट कम्प्यूटर आधारित होगा. ग्रेजुएशन में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 12वीं पास आवेदक आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा में आवेदन के लिए न्यूनतम उम्रसीमा 25 वर्ष है. आवेदन के लिए आवश्यक शर्त में अंग्रेजी भाषा है. अर्थात इस पढ़ाई में लिए वे ही कैंडिडेंट आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 12वीं बोर्ड में अंग्रेजी की पढ़ाई की हो. होटल मैनेजमेंट के इंट्रेस टेस्ट में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और नॉन-क्रीमी ओबीसी आवेदकों के लिए 800 रुपये जबकि अन्य उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये है.

एनटीए की अधिसूचना के मुताबिक एग्जाम फीस 16 मार्च तक सबमिट किया जा सकता है. इस परीक्षा के लिए हॉल टिकट अथवा एडमिट कार्ड 13 अप्रैल को जारी किया जाएगा. 27 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा का रिजल्ट 15 मई तक जारी किया जा सकता है. बताते चले कि नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी भारतीय पर्यटन विभाग की एक स्वायत निकाय है. जो होटल मैनेजमेंट के केंद्रीय और राज्य स्तरीय संस्थानों में मैनेजमेंट का कोर्स संचालित करती है.

IGNOU Admission 2019: इग्नू में एडमिशन के लिए बढ़ायी गई आवेदन की अंतिम तिथी @ onlineadmission.ignou.ac.in 

CBSE Board Exam 2019 Maths Paper Tips: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में गणित के भूत को भगाने वाले 5 टिप्स 

Tags

Advertisement