September 19, 2024
  • होम
  • NCERT Jobs: NCERT में इन तीन पदों पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा दिए होगा सेलेक्शन, मिलेगी आकर्षक सैलरी

NCERT Jobs: NCERT में इन तीन पदों पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा दिए होगा सेलेक्शन, मिलेगी आकर्षक सैलरी

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : January 25, 2024, 6:49 pm IST

नई दिल्ली। बहुत से लोगों का ये सपना होता है कि वो एनसीईआरटी (NCERT Jobs) में नौकरी करें। ऐसे लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। बता दें कि नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT Jobs) ने डीटीपी ऑपरटेर, प्रूफ रीडर सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है। ऐसे इच्छुक और उचित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स यहां दी गई सारी डिटेल्स को पढ़ कर, तय तारीख के पहले फॉर्म भर सकते हैं।

पदों का विवरण

एनसीईआरटी की पब्लिकेशन डिवीजन की तरफ से निकाली गई इस भर्ती अभियान के तहत कुल 170 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति की जाएगी। ये पद डीटीपी ऑपरटेर, प्रूफ रीडर और असिस्टेंट एडिटर के हैं। जिसमें असिस्टेंट एडिटर के 60 पद, प्रूफ रीडर के 60 पद और डीटीपी ऑपरेटर के 50 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। ये पद कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड हैं जो कि 4 महीने के समय के लिए हैं।

आवश्यक योग्यता

इन पदों की योग्यता के अनुसार, पदों के लिए अलग-अलग योग्यता जरूरी है। लेकिन मोटे तौर पर संबंधित फील्ड में बैचलर्स की डिग्री प्राप्त कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। वहीं एज लिमिट की बात करें तो एडिटर पद के लिए 50 साल, प्रूफ रीडर पद के लिए 42 साल और डीटीपी ऑपरेटर पद के लिए 45 साल होना आवश्यक है।

आवश्यक जानकारी

सबसे पहले कैंडिडेट्स को स्क्रीनिंग और रजिस्ट्रेशन के लिए नई दिल्ली में स्थित, एनसीईआरटी के ऑफिस जाना होगा। ये काम 1 फरवरी 2024 के दिन सुबह दस से तीन के बीच होना है। जिसके अगले दो दिन सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट्स का इंटरव्यू/स्किल टेस्ट आयोजित किया जाएगा। ये इंटरव्यू/स्किल टेस्ट, 2 और 3 फरवरी 2024 के दिन आयोजित होगा। अधिक डिटेल्स जानने और नोटिस चेक करने के लिए ncert.nic.in पर विजिट करें।

सैलरी

वहीं सेलेक्ट होने के बाद उम्मीदवार को उसके पद के हिसाब से सैलरी मिलती है। जिसमें असिस्टेंट एडिटर की सैलरी 80 हजार रुपये महीना, प्रूफ रीडर की सैलरी 37 हजार रुपये महीना और डीटीपी ऑपरेटर की सैलरी 50 हजार रुपये महीना होती है।

जानें पूरा पता

असिस्टेंट एडिटर, प्रूफ रीडर और डीटीपी ऑपरेटर, तीनों ही पदों के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराने और स्किल टेस्ट के लिए इस पते पर पहुंचना होगा – पब्लिकेशन डिवीजन, एनसीईआरटी, श्री ऑरबिंदो मार्ग, नई दिल्ली – 110016.

ये भी पढ़ें- आईबीपीएस एसओ का स्कोरकार्ड हुआ जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन