नई दिल्ली. Navodaya Vidyalaya Recruitment Jobs 2019: नवोदय विद्यालय समिति, क्षेत्रीय कार्यालय, पुणे ने PGT (पोस्ट-ग्रेजुएट टीचर), TGT (प्रशिक्षित-स्नातक शिक्षक), एमआईएससी टीचर और FACA (फैकल्टी-कम-सिस्टम-एडमिनिस्ट्रेटर) के पद के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है. महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली के राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों में अनुबंध के आधार पर यह अधिसूचना जारी की है.
इच्छुक उम्मीदवार नवोदय विद्यालय शिक्षक भारती के लिए ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से संबंधित क्लस्टर केंद्रों पर अपना आवेदन भेज सकते हैं. आवेदन 05 जून 2019 से पहले करना होगा. साल 2019 के लिए एनवीएस शिक्षक भर्ती 2019 के माध्यम से कुल 370 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इनमें से 128 पीजीटी के पद के लिए, 172 टीजीटी के लिए और 70 एफसीएसए के लिए हैं.
एनवीएस संविदा शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवश्यक पात्रता मानदंड को पूरा करना चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को PGTs के लिए Rs.27500 / रुपये वेतन दिया जाएगा, TGTs सिलेक्ट किए उम्मीदवारों को Rs.26250/ और FCSA पोस्ट के लिए Rs.26,250 / रुपए वेतन दिया जाएगा.
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 05 जून 2019
Navodaya Vidyalaya Teacher Vacancy Details – नवोदय विद्यालय शिक्षक वैकेंसी डिेटेल
कुल पद – 370
पीजीटी (अंग्रेजी) – 9 पद
पीजीटी (हिंदी) – 24 पद
पीजीटी (मैथ्स) – 8 पद
पीजीटी (बायोलॉजी) – 18 पद
पीजीटी (रसायन विज्ञान) – 18 पद
पीजीटी (भौतिकी) – 23 पद
पीजीटी (वाणिज्य) – 1 पद
पीजीटी (अर्थशास्त्र) – 4 पद
पीजीटी (भूगोल) – 12 पद
पीजीटी (इतिहास) – 10 पद
पीजीटी-आईटी – 1 पद
टीजीटी (अंग्रेजी) – 11 पद
टीजीटी (मैथ्स) – 36 पोस्ट
टीजीटी (हिंदी) – 33 पोस्ट
टीजीटी (विज्ञान) – 17 पद
टीजीटी (सामाजिक अध्ययन) – 18 पोस्ट
टीजीटी (मराठी) – 5 पोस्ट
टीजीटी (गुजराती) – 4 पद
टीजीटी (आर्ट्स) – 14 पोस्ट
टीजीटी (संगीत) – 7 पद
पीईटी (पुरुष) -16 पद
पीईटी (महिला) -06 पद
लाइब्रेरियन – 04 पद
एफसीएसए – 70 पद
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…
नई दिल्ली: आज शनिवार के दिन शनि के साथ चंद्रमा और शुक्र का निराला संयोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…