मुंबई. Navodaya Vidyalaya Recruitment 2019: जवाहर नवोदय विद्यालय में पीजीटी, टीजीटी और अन्य अहम पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं जिनके लिए आवेदन यानी अप्लाई करने की आज यानी बुधवार 5 जून को आखिरी तारीख है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आज शाम 6 बजे से पहले नवोदय विद्यालय के क्लस्टर केंद्रों पर अपना आवेदन भेज सकते हैं. नवोदय विद्यालय समिति ने आवेदन करने की प्रक्रिया ऑफलाइन रखी है. हालांकि अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
मालूम हो कि नवोदय विद्यालय समिति के पुणे स्थित रीजनल ऑफिस ने बीते महीने PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर), TGT (ट्रेंड ग्रैजुएट स्कूल), एमआईएससी टीचर और FACA (फैकल्टी सह सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर) के पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों में पीजीटी, टीजीटी और अन्य पदों की 370 वैकेंसी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गई थी और अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे.
उल्लेखनीय है कि नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड टीजीटी, पीजीटी पदों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को अच्छी सैलरी मिलेगी. पोस्ट ग्रैजुएट टीचर्स को हर महीने 27,500 रुपये, ट्रेंड ग्रैजुएट टीचर्स को हर महीने 26,250 रुपये और एफसीएसए पोस्ट के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 26,250 रुपयये सैलरी मिलेगी.
जवाहर नवोदय विद्यालय में इन पदों पर इतनी भर्तियां (JNV recruitment 2019 Vacancy Details)
कुल पद- 370
पीजीटी (अंग्रेजी)- 9 वैकेंसी
पीजीटी (हिंदी)- 24 वैकेंसी
पीजीटी (मैथ्स)- 8 वैकेंसी
पीजीटी (बायोलॉजी)- 18 वैकेंसी
पीजीटी (केमिस्ट्री)- 18 वैकेंसी
पीजीटी (फिजिक्स)- 23 वैकेंसी
पीजीटी (कॉमर्स)- 1 वैकेंसी
पीजीटी (इकोनॉमिक्स)- 4 वैकेंसी
पीजीटी (जियोग्राफी)- 12 वैकेंसी
पीजीटी (इतिहास)- 10 वैकेंसी
पीजीटी (आईटी)- 1 वैकेंसी
टीजीटी (अंग्रेजी)- 11 वैकेंसी
टीजीटी (मैथ्स)- 36 वैकेंसी
टीजीटी (हिंदी)- 33 वैकेंसी
टीजीटी (साइंस)- 17 वैकेंसी
टीजीटी (सोशल स्टडीज)- 18 वैकेंसी
टीजीटी (मराठी)- 5 वैकेंसी
टीजीटी (गुजराती)- 4 वैकेंसी
टीजीटी (आर्ट्स)- 14 वैकेंसी
टीजीटी (म्यूजिक)- 7 वैकेंसी
पीईटी (पुरुष)-16 पोस्ट
पीईटी (महिला)- 6 पोस्ट
लाइब्रेरियन- 04 वैकेंसी
एफसीएसए- 70 वैकेंसी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…
पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पिछले साल 16 नवंबर को ही शिरोमणि…
ND Vs ENG T20 Series: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20…
मैगी के पैकेट में जिंदा कीड़े मिलने के मांमले में हिमाचल प्रदेश की जिला उपभोग…
View Comments
1001157