Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Navodaya Vidyalaya Recruitment 2019: नवोदय विद्यालय में निकली 370 पीजीटी, टीजीटी और अन्य पदों पर वैकेंसी, 5 जून से पहले navodaya.gov.in पर करें आवेदन

Navodaya Vidyalaya Recruitment 2019: नवोदय विद्यालय में निकली 370 पीजीटी, टीजीटी और अन्य पदों पर वैकेंसी, 5 जून से पहले navodaya.gov.in पर करें आवेदन

Navodaya Vidyalaya Recruitment 2019: नवोदय विद्यालय समिति, क्षेत्रीय कार्यालय, पुणे ने PGT (पोस्ट-ग्रेजुएट टीचर), TGT (प्रशिक्षित-स्नातक शिक्षक), एमआईएससी टीचर और FACA (फैकल्टी-कम-सिस्टम-एडमिनिस्ट्रेटर) के पदों पर भर्तियां निकली है. जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 जून है.

Advertisement
Navodaya Vidyalaya Recruitment 2019
  • June 4, 2019 12:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Navodaya Vidyalaya Recruitment 2019: 370 पीजीटी, टीजीटी और अन्य के लिए नवोदय विद्यालय भर्ती 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जून है. इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार 05 जून 2019 से पहले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार नवोदय विद्यालय शिक्षक भारती के लिए ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से संबंधित क्लस्टर केंद्रों पर अपना आवेदन भेज सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

नवोदय विद्यालय समिति, क्षेत्रीय कार्यालय, पुणे ने PGT (पोस्ट-ग्रेजुएट टीचर), TGT (प्रशिक्षित-स्नातक शिक्षक), एमआईएससी टीचर और FACA (फैकल्टी-कम-सिस्टम-एडमिनिस्ट्रेटर) के पद के लिए भर्ती नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है. महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली के राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों में नौकरी को लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गई है.

साल 2019 के लिए एनवीएस शिक्षक भर्ती 2019 के माध्यम से कुल 370 उम्मीदवारों की रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें से 128 पीजीटी के पद के लिए, 172 टीजीटी के लिए और 70 FCSA के लिए हैं. NVS संविदा शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को जरूरी पात्रता मानदंड को पूरा करना अनिवार्य है. सिलेक्टिड उम्मीदवारों को PGTs के लिए Rs.27500 /रुपये सैलेरी दी जाएगी, TGTs सिलेक्ट किए उम्मीदवारों को Rs.26250/ और FCSA पोस्ट के लिए Rs.26,250 / रुपए सैलेरी दी जाएगी.

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन करने की अंतिम डेट – 05 जून 2019

Navodaya Vidyalaya Teacher Vacancy Details – नवोदय विद्यालय शिक्षक वैकेंसी डिेटेल

कुल पद – 370

पीजीटी (अंग्रेजी) – 9 पद
पीजीटी (हिंदी) – 24 पद
पीजीटी (मैथ्स) – 8 पद
पीजीटी (बायोलॉजी) – 18 पद
पीजीटी (रसायन विज्ञान) – 18 पद
पीजीटी (भौतिकी) – 23 पद
पीजीटी (वाणिज्य) – 1 पद
पीजीटी (अर्थशास्त्र) – 4 पद
पीजीटी (भूगोल) – 12 पद
पीजीटी (इतिहास) – 10 पद
पीजीटी-आईटी – 1 पद
टीजीटी (अंग्रेजी) – 11 पद
टीजीटी (मैथ्स) – 36 पोस्ट
टीजीटी (हिंदी) – 33 पोस्ट
टीजीटी (विज्ञान) – 17 पद
टीजीटी (सामाजिक अध्ययन) – 18 पोस्ट
टीजीटी (मराठी) – 5 पोस्ट
टीजीटी (गुजराती) – 4 पद
टीजीटी (आर्ट्स) – 14 पोस्ट
टीजीटी (संगीत) – 7 पद
पीईटी (पुरुष) -16 पद
पीईटी (महिला) -06 पद
लाइब्रेरियन – 04 पद
एफसीएसए – 70 पद

Manabadi AP EAMCET Results 2019 Declared: आंध्र प्रदेश ईएएमसीईटी परिणाम 2019 जारी, 74.39 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास, www.sche.ap.gov.in पर ऐसे करें चेक

AP EAMCET Result 2019: आंध्र प्रदेश ईएएमसीईटी परिणाम 2019 कुछ ही देर में होगा जारी, www.sche.ap.gov.in पर करें चेक

Tags

Advertisement