Navodaya Class Six Admission 2019, JNV Class Six Me Kaise Karein Registration: नवोदय विद्यालय समिति, NVS ने कक्षा 6 में एडमिशन लेने के लिए आवेदन तारीख को आगे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है. छात्र जेएवीएसटी की ऑफिशियल वेबसाइट nvsadmissionclasssix.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जेएनवी 2020 फेज 1 के लिए एडमिट कार्ड 1 दिसंबर 2019 से डाउलोड कर सकेंगे
नई दिल्ली. Navodaya Class Six Admission 2019: नवोदय विद्यालय समिति, NVS ने कक्षा 6 में एडमिशन लेने के लिए आवेदन तारीख को आगे बढ़ा दिया है. एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक कक्षा 6 में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र अब 30 सितंबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही फेज 2 के लिए छात्र भी अपनी डीटेल्स को 3 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं. छात्र जेएवीएसटी की ऑफिशियल वेबसाइट nvsadmissionclasssix.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
नवोदय विद्यालय में पढ़ने के लिए आवेदन करने वाले ध्यान दें कि एनवीएस की ओर से सिर्फ रजिस्ट्रेशन की तारीख में बदलाव किया गया है. इसके अलावा बाकी पूरा शेड्यूल उसी हिसाब से छात्रों को फॉलो करना है. इससे पहले कक्ष 6 में दाखिले के लिए छात्रों को 15 सितंबर तक का ही समय दिया गया था. जेएनवी 2020 फेज 1 के लिए एडमिट कार्ड 1 दिसंबर 2019 से डाउलोड कर सकेंगे. वहीं जेएनवीएसटी 2020 फेज 2 परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एडमिट कार्ड को 1 मार्च 2020 से डाउनलोड कर सकेंगे. जो छात्र कक्षा 6 में दाखिला लेना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
How To Apply For JNV Class 6 Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 के लिए कैसे करें आवेदन
ध्यान दें कि जेएनवीएसटी 2020 आवेदन करने के लिए किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं दिया जाएगा. जेएनवीएसटी 2020 दो फेज में आयोजित की जाएगी. इसमें से पहला फेज 11 जनवरी 2020 और दूसरा फेज 11 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. इसके बाद इनके परिणाम क्रमश: मार्च और मई में जारी किए जाएंगे.