jobs in Nainital Bank: बैंक में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नैनीताल बैंक Nainital Bank की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी और क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 100 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की […]
बैंक में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नैनीताल बैंक Nainital Bank की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी और क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 100 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी 2022 से शुरू हो गई है, जो केवल 15 दिन ही जारी रहेगी।
नैनिताल बैंक द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 100 पदों पर भर्तियां होंगी। जिनमें से 50 सीटें मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए रखी गई हैं और बाकी 50 सीटों पर क्लर्क के लिए भर्तियां होंगी। वैकैंसी के लिए आवेदन करने के अंतिम तिथी 15 फरवरी 2022 है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करते समय पूरी सावधानी बरतें, क्योंकी अगर कोई गलती होती है तो आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
मैनेजमेंट ट्रेनी और क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उन्हें कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान भी होना चाहिए। बात करें आयु सीमा की तो उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
वैकेंसी में क्लर्क के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 47,920 रुपये तक प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। जबकि मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर नियुक्ति पाने वालों को एकमुश्त 30,000 रुपये प्रतिमाह सेलरी मिलेगी।
सबसे पहले नैनीताल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए Recruitment / Results ऑप्शन पर जाकर recruitment of Clerks and engagement of Management Trainees के लिंक पर क्लिक करें। अब Click here for apply के लिंक को खोलते हुए मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें। एक बार सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरा जा सकता है। अंत में अपने आवेदन पत्र का एक प्रिंट अवश्य ले लें।