Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Nagaland HSLC 10th Result 2019: नगालैंड 10वीं बोर्ड एग्जाम रिजल्ट आज होगा जारी @ nbsenagaland.com, मोबाइल SMS के जरिये ऐसे करें चेक

Nagaland HSLC 10th Result 2019: नगालैंड 10वीं बोर्ड एग्जाम रिजल्ट आज होगा जारी @ nbsenagaland.com, मोबाइल SMS के जरिये ऐसे करें चेक

Nagaland HSLC 10th Result 2019: आज यानी गुरुवार 2 मई को नगालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) 10वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी करने वाला है. नगालैंड 10वीं बोर्ड के साथ ही 12वीं इंटरमीडिएट का भी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. स्टूडेंट नगालैंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nbsenagaland.com के साथ ही examresults.net और indiaresults.com पर भी आज नगालैंड 10वीं बोर्ड एग्जाम रिजल्ट जारी होने के बाद देख सकेंगे. साथ ही ये भी जानें कि एसएमएस के जरिये आप कैसे नगालैंड 10वीं बोर्ड और 12वीं इंटरमीडिएट का रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement
Nagaland-HSLC-10th-Result-2019, nbsenagaland.com
  • May 2, 2019 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोहिमा. Nagaland HSLC 10th Result 2019: नगालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) आज 10वीं बोर्ड के साथ ही 12वीं इंटरमीडिएट का भी रिजल्ट जारी करने वाला है. गुरुवार 2 मई की दोपहर नगालैंड एजुकेशन बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट nbsenagaland.com पर नगालैंड 10वीं बोर्ड के साथ ही 12वीं इंटरमीडिएट रिजल्ट भा जारी करेगा. हजारों स्टूडेंट्स नगालैंड 10वीं बोर्ड के साथ ही 12वीं इंटरमीडिएट रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

बीते दिनों नगालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) ने घोषणा की है कि नगालैंड में 10वीं बोर्ड परीक्षा 2019 का रिजल्ट (Nagaland HSLC, HSSLC Result 2019) 2 मई यानी गुरुवार को जारी किया जाएगा. नगालैंड हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट और नगालैंड हायर सेकेंड्री स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के लिए बीते मार्च में परीक्षाएं आयोजित की गई थीं.

मालूम हो कि नगालैंड एजुकेशन बोर्ड 10वीं के साथ ही 12वीं का भी रिजल्ट जारी करेगा. स्टूडेंट्स नगालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) की वेबसाइट nbsenagaland.com के साथ ही examresults.net और indiaresults.com पर भी नगालैंड एजुकेशन बोर्ड का रिजल्ट देख सकते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=yw-YP0ZZ6dc&t=4s

SMS के जरिये ऐसे देखें Nagaland Class 10th Result 2019:
– अक्सर होता है कि बोर्ड या इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी होने के बाद ज्यादा ट्रैफिक की वजह से ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश हो जाता है. ऐसे में नगालैंड 10वीं बोर्ड एग्जाम रिजल्ट या नगालैंड 12वीं इंटरमीडिएट रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट परेशान न हों और मोबाइल के जरिये झट से देख लें. स्टूडेंट अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में जाकर RESULTNBSE10ROLL NUMBER टाइप करें और उसे 5676750 पर भेज दें. आपके मोबाइल पर नगालैंड 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आ जाएगा.

नगालैंड 10वीं बोर्ड और 12वीं इंटरमीडिएट रिजल्ट ऐसे देखें (How to check Nagaland Class 10th and 12th Result 2019)
– सबसे पहले नगालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) की वेबसाइट nbsenagaland.com पर जाएं.
– होमपेज पर दिख रहे HSLC, HSSLC Nagaland Result 2019 लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ समेत अन्य जरूरी जानकारियां मांगी जाएंगी.
– जरूरी जानकारी डालने के बाद नगालैंड 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट दिख जाएगा.
– नगालैंड 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट देखने के बाद इसकी एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख ले.

-नगालैंड बोर्ड और इंटरमीडिएट रिजल्ट अपने पास सहेजकर रखें, ताकि आगे इंटरमीडिएट और ग्रैजुएशन में एडमिशन के वक्त यह आपके काम आए. 

Lord Vishnu Thursday Tips: गुरुवार के ये उपाय खोलेंगे बंद किस्मत का ताला, बरसेगी विष्णु भगवान की कृपा, कुंवारों की जल्द होगी शादी

7th Pay Commission: खुशखबरी! केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए न्यूनतम बेसिक वेतन वृद्धि की हुई घोषणा

Tags

Advertisement