NABARD Recruitment 2019: नाबार्ड डेवलप्मेंट असिस्टेंट पदों के लिए आज से आवेदन शुरू, www.nabard.org पर करें अप्लाई

NABARD Recruitment 2019, NABARD Mein Avedan Shuru: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) में ग्रुप बी के डेवलपमेंट असिस्टेंट/ डेवलपमेंट असिस्टेंट हिंदी पदों के लिए आवेदन आज से शुरू हो रहे हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार नाबार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाकर 2 अक्टूबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
NABARD Recruitment 2019: नाबार्ड डेवलप्मेंट असिस्टेंट पदों के लिए आज से आवेदन शुरू, www.nabard.org पर करें अप्लाई

Aanchal Pandey

  • September 14, 2019 7:02 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. NABARD Recruitment 2019: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. नाबार्ड बैंक की ओर से ग्रुप बी पोस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी कि 14 सितंबर से शुरू हो रही है. ये वैकेंसी डेवलप्मेंट असिस्टेंट के कुल 91 पदों के लिए है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आज से ही नाबार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

नाबार्ड की ओर से इस भर्ती परीक्षा के जरिए डेवलप्मेंट असिस्टेंट व असिस्टेंट डेवलप्मेंट (हिंदी) के पदों के लिए भर्ती की जाएगी. दो चरणों में होने वाली नाबार्ड की इस भर्ती परीक्षा में 81 उम्मीदवारों को डेवलप्मेंट असिस्टेंट और 9 उम्मीदवारों को डेवलप्मेंट असिस्टेंट हिंदी के पद पर नियुक्त किया जाएगा. प्रिलिम्स परीक्षा 20 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी, वहीं मेंस परीक्षा की तारीख की अभी घोषणा नहीं की गई है.
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन और फीस भुगतान प्रक्रिया 14 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलेगी.
उम्मीदवार इस भर्ती के संबंध में एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए नाबार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जारी किए गए नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.

Education Qualification: शैक्षिक योग्यता
डेवलप्मेंट असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 60 फीसद अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं डेवलप्मेंट असिस्टेंट (हिंदी) के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का हिंदी या अंग्रेजी विषय में 50 फीसद अंकों के साथ ग्रेजुएट होना आवश्यक है.

Age Limit: आयु सीमा
नाबार्ड में डेवलप्मेंट असिस्टेंट की भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल अधिकतम आयु सीमा 35 साल होनी चाहिए. सरकार के नियमों के तहत आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.

Selection Process: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों ध्यान दे कि फाइनल चयन मेन्स परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा, जिनमें ऑब्जेक्टिव टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट शामिल होंगे. वहीं प्रिलिम्स परीक्षा में मिले अंकों को फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जाएगा.

UPPSC Civil Judge Result 2019: यूपीपीएससी जूनियर सिविल जज फाइनल मार्क्स और कट ऑफ मार्क्स जारी, uppsc.up.nic.in पर करें चेक

Railway Recruitment 2019: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में निकली बंपर भर्ती, अप्लाई ncr.indianrailways.gov.in

Tags

Advertisement