Advertisement

NABARD Recruitment 2019: नाबार्ड ने निकाली वैकेंसी, www.nabard.org पर ऐसे करें आवेदन

NABARD Recruitment 2019: NABARD यानी कि राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका है. नाबार्ड ने असिसटेंट मैनेजर और मैनेजर के लिए कुल मिलाकर 87 वैकेंसी निकाली हैं. इच्छुक लोग NABARD की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
NABARD Recruitment 2019
  • May 7, 2019 8:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. NABARD (राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक) में दो पदों पर वैकेंसी निकली हैं. इन दो पदों में असिसटेंट मैनेजर और मैनेजर शामिल हैं. योग्य कैंडिडेट NABARD की ऑफिशियल वेबसाइट www.nabard.org पर जाकर इन दोनों पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. NABARD ने इन पदों पर चयन के लिए पदानुसार शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की हैं,  जिनकी जानकारी कैंडिडेट को वेबसाइट पर मिल सकती है. कैंडिडेट 10 मई से लेकर 26 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

 

कब से शुरू होगा NABARD Recruitment 2019
NABARD Recruitment 2019 आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 10 मई 2019 से शुरू होगी.

NABARD Recruitment 2019 आवेदन की यह प्रक्रिया 26 मई 2019 को समाप्त हो जाएगी.

 

NABARD Recruitment 2019 की वैकेंसी की डीटेल
NABARD (राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक) ने दो पदों पर कुल 87 वैकेंसी निकाली हैं.

  • असिसटेंट मैनेजर ग्रेड A (Rural Development Banking Service)- 79 वैकेंसी हैं.
  • मैनेजर ग्रेड B (Rural Development Banking Service)- 08 वैकेंसी हैं.

NABARD Recruitment 2019 के लिए ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए जो भी योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स हैं, वे लोग NABARD की ऑफिशियल वैबसाइट www.nabard.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन वैकेंसी से संबंधित पूरी जानकारी NABARD की  www.nabard.org पर उपलब्ध है.

क्या है NABARD

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास अधिनियम 1981 को लागू करने के लिए 12 जुलाई 1982 को B.Sivaraman Committee, (संसद के अधिनियम 61, 1981 द्वारा) की सिफारिशों पर NABARD की स्थापना की गई थी. यह बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में विकासात्मक ऋण प्रदान करने वाली प्रमुख एजेंसियों में से एक है. NABARD भारत में कृषि और ग्रामीण विकास के लिए भारत का विशेष बैंक है.

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक एसके बंसल के मुताबिक NABARD ही एक ऐसा बैंक है जिसकी गैर निष्पादित परिसंपत्तियां  (NPA) यानी कि डूबा हुआ कर्ज शून्य है.

Tags

Advertisement