Advertisement

Mumbai Metro MMRCL Recruitment 2018: मुंबई मेट्रो में नौकरी का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन

Mumbai Metro MMRCL Recruitment 2018: मुंबई मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (एमएमआरसीएल) में 16 कार्यकारी सहायक, लेखा अधिकारी, अभियंता, चालक और विभिन्न वैकेंसियों के लिए आवेदन निकले हुए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 10 अगस्त 2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
Mumbai Metro MMRCL Recruitment 2018
  • July 22, 2018 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. Mumbai Metro MMRCL Recruitment 2018: मुंबई मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (एमएमआरसीएल) ने एमएमआरसीएल भर्ती 2018 के तहत मुंबई मेट्रो में 16 कार्यकारी सहायक, लेखा अधिकारी, अभियंता, चालक और विभिन्न वैकेंसियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार इन पदों पर 10 अगस्त 2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं. एमएमआरसीएल भर्ती योग्यता / योग्यता की स्थिति, आवेदन कैसे करें और अन्य नियम नीचे दिए गए हैं. अधिक जानकारी के लिए मुंबई मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट mmrcl.com पर जाएं.

मुंबई मेट्रो रेल निगम लिमिटेड – एमएमआरसीएल भर्ती – 16 कार्यकारी सहायक, लेखा अधिकारी, अभियंता, चालक और विभिन्न रिक्तियां

अंतिम तिथि- 10 अगस्त 2018

पदों का नाम- कार्यकारी सहायक, लेखा अधिकारी, अभियंता, चालक और विभिन्न रिक्तियां

एमएमआरसीएल वैकेंसियों की संख्या- 16

वेतनमान- 70,000 – 2,00,000, ।20,160 – ।35,640

योग्यता-
सीए / आईसीडब्ल्यूए / एमबीए, स्नातक या इंजीनियरिंग डिग्री

आयु सीमा-
40 साल, 35 साल

एमएमआरसीएल नौकरी स्थान- मुंबई (महाराष्ट्र)

आवेदन कैसे करें.
1- आवेदन के लिए https://www.mmrcl.com/en/user/register लिंक पर क्लिक करें.
2- ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर के द्वारा रजिस्ट्रेशन करें.
3- ऑनलाइन फॉर्म को ध्यान से पढ़कर जानकारी दर्ज करें.
4- अभ्यर्थियों अपने रेज़्यूमे, लेटेस्ट सैलरी स्लिप और पासपोर्ट आकार की फोटो की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
5- अंतिम जमा आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें.
6- आवेदन पत्र के प्रिंट आउट को सहीं से लिफाफे में सील करके प्रबंध निदेशक, मुंबई मेट्रो रेल निगम लिमिटेड, एनएमटीटीआरआई बिल्डिंग, प्लॉट # आर 13, ई ब्लॉक, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा (पूर्व), मुंबई- 400051 पर भेज दें.

NIACL Recruitment 2018: न्यू इंडिया एश्योरन्स कंपनी में निकलीं 685 भर्तियां, एग्जाम पैटर्न में हुआ यह बदलाव

UPSSSC Agriculture Technical Assistant III Recruitment 2018: तकनीकी सहायक कृषि पद के लिए अधिसूचना जारी

https://www.youtube.com/watch?v=5U5zcdk1NKw

Tags

Advertisement