Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • MSBTE Winter Admit Card Released: महाराष्ट्र एमएसबीटीई विंटर एडमिट कार्ड रिलीज, www.msbte.org.in ऐसे करें डाउनलोड

MSBTE Winter Admit Card Released: महाराष्ट्र एमएसबीटीई विंटर एडमिट कार्ड रिलीज, www.msbte.org.in ऐसे करें डाउनलोड

MSBTE Winter Admit Card Released MSBTE Winter Hall Ticket Jari: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (MSBTE) ने शीतकालीन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. MSBTE Admit Card 2019 को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.msbte.org.in पर लॉग इन करना होगा.

Advertisement
MSBTE Winter Admit Card Released
  • October 4, 2019 8:02 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (MSBTE), मुंबई ने सर्दियों में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.msbte.org.in पर उपलब्ध है. MSBTE डिप्लोमा परीक्षाएं अक्टूबर और नवंबर में आयोजित की जाती हैं और परिणाम पहले सप्ताह के आसपास जनवरी में घोषित किए जाते हैं. पिछले साल आयोजित MSBTE शीतकालीन डिप्लोमा परीक्षा के लिए लगभग तीन लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.

MSBTE विंटर एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें: How To Download MSBTE Winter Admit Card

  • उम्मीदवार सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.msbte.org.in पर जाएं
  • वेबसाइट के होमपेज पर डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
  • वहां पूछे गए नामांकन संख्या, सीट संख्या दर्ज करें
  • जानकारी दर्ज करने पर आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा
  • उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें, और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंट आउट लें.

https://www.youtube.com/watch?v=MTiKHw1txVQ

MSBTE द्वारा जारी आधिकारिक डेटशीट के अनुसार महाराष्ट्र स्टेट डिप्लोमा विंटर एग्जाम 2019 अक्टूबर और नवंबर 2019 में आयोजित किया जाएंगे. परीक्षा के बाद बोर्ड जनवरी 2019 में MSBTE विंटर एग्जाम 2019 के लिए परिणाम घोषित करेगा. इस साल लगभग 3 लाख छात्रों को महाराष्ट्र डिप्लोमा विंटर परीक्षा 2019 के लिए उपस्थित होने की उम्मीद है. इन सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द एडमिट कार्ड डाउनलोड करें क्योंकि यह एक जरूरी दस्तावेज है जिसके बिना उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. 

महाराष्ट्र बोर्ड के बारे में

महाराष्ट्र राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड महाराष्ट्र सरकार का स्वायत्त बोर्ड है. यह उद्योग-संस्थान की बातचीत से लेकर राष्ट्रीय/ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग तक, तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में विभिन्न पहलुओं को नियंत्रित करता है. बुनियादी बातों के लिए, बोर्ड महाराष्ट्र में डिप्लोमा कॉलेजों/ संस्थानों में डिप्लोमा, पोस्ट डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा शिक्षा को नियंत्रित करता है.

BPSC 65th Combined Competitive Exam 2019 Admit Card: बीपीएससी 65वीं प्रीलिम्स परीक्षा 2019 का एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, www.bpsc.bih.nic.in पर कर सकेंगे डाउनलोड

JEE Mains 2020 Registration Date Extended: जेईई मेंस रजिस्ट्रेशन की तारीख 10 अक्टूबर तक बढ़ी, यहां जानें कैसे करें अप्लाई

Tags

Advertisement