मुंबई. MSBTE Winter Admit Card 2019: महाराष्ट्र राज्य तंत्र शिक्षण मंडल (Maharashtra State Board of Technical Education) ने एमएसबीटीई विंटर एडमिट कार्ड 2019 जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने महाराष्ट्र एमएसबीटीई शीतकालीन लिखित परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे महाराष्ट्र टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिकि वेबसाइट msbte.org.in से अपना एग्जाम हॉल टिकट अथवा ई कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. एमएसबीटीई शीतकालीन परीक्षा नवंबर और दिसंबर 2019 में आयोजित की जाएगी.
MSBTE Winter Admit Card 2019 Download: ऐसे डाउनलोड करें महाराष्ट्र एमएसबीटीई शीतकालीन परीक्षा का एडमिट कार्ड-
– एमएसबीटीई शीतकालीन एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट msbte.org.in को ओपन करें.
– वेबसाइट के होमपेज पर HALL TICKET OF CANDIDATE FOR WINTER 2019 EXAM के लिंक पर क्लिक करें.
– क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
– अभ्यर्थी अपना एनरोलमेंट नंबर और सीट नंबर डालकर सबमिट करें.
– महाराष्ट्र एमएसबीटीई विंटर एडमिड कार्ड 2019 आपकी स्क्रीन पर शो होगा.
– अभ्यर्थी अपना एग्जाम हॉल टिकट डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकलवा लें.
इसके अलावा अभ्यर्थी अपना इन स्टेप्स को फॉलो कर MSBTE Winter 2019 टाइम टेबल भी चेक कर सकते हैं-
– एमएसबीटीई शीतकालीन परीक्षा 2019 का टाइम टेबल चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट msbte.org.in को ओपन करें.
– वेबसाइट के होमपेज पर एग्जामिनेशन सेक्शन में Winter-2019 Final Time Table के लिंक पर क्लिक करें.
– क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
– अभ्यर्थी अपने इंस्टीट्यूट, कोर्स, एग्जाम डेट या पेपर कोड वाइज परीक्षा टाइम टेबल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र स्टेट टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड 14 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच विंटर यानी शीतकालीन परीक्षाएं आयोजित कर रहा है. जो अभ्यर्थी ये परीक्षाएं दे रहे हैं वे अपने इंस्टीट्यूट और सब्जेक्ट वाइज अपना टाइमटेबल चेक कर सकते हैं. महाराष्ट्र में टेक्निकल विंटर परीक्षाएं कुल 18 कार्यदिवस पर आयोजित की जाएंगी.
एमएसबीटीई विंटर एग्जाम 2019 के महत्वपूर्ण बिंदु-
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड साल में दो बार ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन सत्र में टेक्निकल परीक्षाएं आयोजित करता है. जो अभ्यर्थी महाराष्ट्र राज्य में टेक्निकल डिप्लोमा कोर्स कर रहे हैं उनके लिए यह एग्जाम है.
एमएसबीटीई विंटर एग्जाम 2019 के हर विषय में थ्योरी और प्रैक्टिकल दो अलग-अलग भाग हैं. प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत मार्क्स प्रैक्टिकल और बाकी 60 प्रतिशत मार्क्स थ्योरी के काउंट होते हैं.
जो भी अभ्यर्थी एमसएसबीटीई विंटर एग्जाम दे रहे हैं वे खास तौर पर थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल भाग पर भी ध्यान रखें.
Also Read ये भी पढ़ें-
सीबीएसई ने सीटीईटी एडमिट कार्ड किया जारी, ctet.nic.in पर करें डाउनलोड
महाराष्ट्र एसएससी, एचएससी 2020 फाइनल टाइम टेबल mahahsscboard.in पर जारी, यहां देखें
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…