मुंबई. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन(MSBSHSE) ने गुरुवार को परीक्षाओं के संबंध में एक अहम फैसला लिया है. विभाग ने सर्कुलर जारी कर अपने इस फैसले में बताया कि अब स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) की परीक्षाओं में सभी प्रतिभागियों को एक ही सेट का प्रश्न पत्र दिया जाएगा. गौरतलब हो कि कुछ साल पहले सरकार ने स्टूडेंट्स को अलग-अलग सेट में प्रश्न पत्र देने का फैसला लिया था. इस फैसले के पीछे उद्देश्य यह था कि परीक्षा के दौरान नकल करने की आदत को खत्म किया जाए. लेकिन अब MSBSHSE ने इस प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है.
परीक्षा के पुराने पैटर्न में एक ही परीक्षा हॉल में बैठे परीक्षार्थियों के बीच चार सेट में प्रश्न पत्र दिए जाते थे. इसके पीछे तर्क यह था कि छात्र एक-दूसरे की कॉपी से नकल नहीं कर सके. इन चारों सेटों में प्रश्नों की संख्या और स्तर तो एक ही होती थी, लेकिन आस-पास बैठे साथी परीक्षार्थियों से यह मेल नहीं खाता था. लेकिन महाराष्ट्र में अब इस पैटर्न को फॉलो नहीं किया जाएगा.
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि अब तैयार किए जाने वाले प्रश्न पत्रों में विद्यार्थियों के पास विषय की कितनी समझ हैं उसे पहचानने की कोशिश की जाएगी. साथ ही विषय पर प्रतिभागियों की निजी राय क्या हैं, उन्होंने क्लासरूम में विषय को समझने की कितनी चेष्टा की है उसे परखा जाएगा. इन उद्देश्यों के साथ तैयार किए गए प्रश्नपत्रों में परीक्षाथियों के पास नकल करने की कोई गुंजाइश नहीं होगी.
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…
वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक और क्रायोजेनिक इंजन विशेषज्ञ वी. नारायण को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि…
देशभर में मौसम बदल गया है. एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया…
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के बाद बीएनपी पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया ने…