MSBSHSE 2020 Board Exam Registration: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन के 2020 बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई

MSBSHSE 2020 Board Exam Registration, Maharashtra Board pariksha ke liye Panjikaran Shuru: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन के 2020 बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. ये रजिस्ट्रेशन 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए हैं. फरवरी में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए ये रजिस्ट्रेशन करवाए जा रहे हैं. इसके लिए जल्द से जल्द छात्रों को प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इस साल महाराष्ट्र बोर्ड से 10वीं और 12वीं में पढ़ाई करने वाले छात्र यहां जानें कि इसकी परीक्षा के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Advertisement
MSBSHSE 2020 Board Exam Registration: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन के 2020 बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई

Aanchal Pandey

  • October 3, 2019 11:43 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

कोल्हापुर. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, एमएसबीएसएचएसई ने अगले साल फरवरी में होने वाली हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट, एचएससी परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं की 2020 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने रजिस्ट्रेशन शुरु कर दिया है. मंगलवार को जारी किए गए राज्य बोर्ड के एक परिपत्र में कहा गया है कि नियमित परीक्षा फॉर्म आवेदन 3 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक नियमित शुल्क के साथ उपलब्ध होंगे. उक्त समय सीमा कला, वाणिज्य और विज्ञान की धाराओं के नियमित छात्रों के लिए लागू होगी.

परिपत्र पाठ्यक्रम, निजी, पुनरावर्तक और ग्रेड सुधार छात्रों को 23 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक फॉर्म भरने होंगे. परिपत्र में कहा गया कि, छात्रों के लिए 1 नवंबर से 8 नवंबर तक बिना देरी के शुल्क के साथ आवेदन जमा करने की सुविधा होगी. ये सभी संकायों से संबंधित हैं. यानि कि सभी कोर्स के छात्रों को बोर्ड की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने होंगे और इसके लिए आखिरी तारीख 23 अक्टूबर है. उम्मीदवारों को फॉर्म में सुधार के लिए 31 अक्टूबर तक का समय मिलेगा. इसके अलावा इन आवेदन को जमा करने के लिए 8 नवंबर तक का समय दिया जाएगा.

8 नवंबर के बाद भी छात्र अपने फॉर्म भर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें लेट फीस देनी होगी. इसके लिए जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि, स्कूलों को 1 नवंबर से 18 नवंबर तक भुगतान औपचारिकताओं के बाद परीक्षा शुल्क जमा किया जाए. परीक्षा फॉर्म वाले छात्रों की सूची 19 नवंबर को जमा की जानी है.

How to do MSBSHSE 2020 Board Exam Registration, कैसे करें महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन के 2020 बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन

  • आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाएं.
  • 10 वीं बोर्ड परीक्षा रजिस्ट्रेशन या 12 वीं बोर्ड परीक्षा रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी जानकारी भरें.
  • पासपोर्ट फोटो और साइन की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
  • सब्मिट करें.
  • फीस का भुगतान करें.
  • रसीद सेव करके रखें.

UPTET 2019 Notification: यूपी टीईटी एग्जाम नोटिफिकेशन 9 नवंबर को हो सकता है जारी, चेक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया upbasiceduboard.gov.in

UP Police Constable Additional Result Declared: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल अतिरिक्त परिणाम 2019 घोषित हुए, uppbpb.gov.in पर करें चेक

Tags

Advertisement