MSBSHSE 10th 12th Private Admission Form: महाराष्ट्र बोर्ड ने शुरू की 10वीं और 12वीं में प्राइवेट दाखिले की प्रक्रिया, छात्र ऐसे करें आवेदन

MSBSHSE 10th 12th Private Admission Form: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 10वीं और 12वीं में दाखिल के लिए प्राइवेट फार्म भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन 18 नवंबर से 29 नवंबर तक ऑनलाइन भेज सकते हैं.

Advertisement
MSBSHSE 10th 12th Private Admission Form: महाराष्ट्र बोर्ड ने शुरू की 10वीं और 12वीं में प्राइवेट दाखिले की प्रक्रिया, छात्र ऐसे करें आवेदन

Aanchal Pandey

  • November 18, 2019 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) के अंतर्गत कक्षा 10वीं और 12वीं में दाखिल के लिए प्राइवेट फार्म भरने के इच्छुक छात्र अपने आवेदन 18 नवंबर से 29 नवंबर तक ऑनलाइन के जरिए भेज सकते हैं. मैट्रिक और इंटर में एडमिशन के लिए फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर उपलब्ध हैं.

10वीं कक्षा में दाखिले के लिए प्राइवेट फार्म भरने के लिए छात्रों को 1 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क और 100 रुपए अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा. बिल्कुल इसी तरह 12वीं में दाखिले के लिए छात्रों को 500 रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क और 100 अतिरिक्त फीस का भुगतान करना होगा. महाराष्ट्र बोर्ड प्राइवेट 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन फरवरी और मार्च 2020 के दौरान कर सकता है.

राष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन के तहत 10वीं और 12वीं कक्षा में प्राइवेट दाखिला लेने वाले छात्रों को आधार कार्ड, फोटो और स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट ऑनलाइन फार्म भरते समय देना होगा.

क्या होता है प्राइवेट दाखिला

देश के हर राज्य में एजुकेशन बोर्ड रेगुलर और प्राइवेट तरह से 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते हैं. रेगुलर में छात्रों को प्रतिदिन स्कूल आना होता है लेकिन प्राइवेट में छात्र सिर्फ परीक्षा देने ही जाते हैं. प्राइवेट से वे लोग भी अधिकतर पढ़ाई करते हैं जिनकी किसी वजह से पढ़ाई छूट गई हो या कई बार वे बच्चे भी प्राइवेट परीक्षा देते हैं जो रेगुलर बोर्ड परीक्षा में पास न हो सके हों.

CBSE Recruitment 2019: सीबीएसई ने स्टेनो, जूनियर असिस्टेंट और असिस्टेंट सेक्रेटरी के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, cbse.nic.in पर जल्द करें अप्लाई

CSIR-CSIO Recruitment 2019: सीएसआईआर-सीएसआईओ ने एसएमओ और टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, www.csio.res.in पर करें अप्लाई

Tags

Advertisement