Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • MPSC result 2018: महाराष्ट्र स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर ग्रेड बी की प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें @mpsc.gov.in

MPSC result 2018: महाराष्ट्र स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर ग्रेड बी की प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें @mpsc.gov.in

महाराष्ट्र में महाराष्ट्र स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर ग्रेड बी की प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिन उम्मदीवारों ने ये परीक्षा दी थी वो आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. ये परीक्षा राज्य में ग्रेड बी लेवल के तहत टैक्स निरिक्षक के पदों के लिए आयोजित की गई थी.

Advertisement
Maharashtra State tax inspector grade B pre-exam result
  • July 10, 2018 3:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. एमपीएससी परिणाम 2018: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) द्वारा राज्य में टैक्स इंस्पेक्टर ग्रेड बी की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे. वे महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर अपना रिजल्ट जांच सकते हैं. वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कुल 776 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को पास किया है.

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने प्री परीक्षा में विभिन्न श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ अंक भी जारी किए हैं. ओपन श्रेणी के सामान्य उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ अंक 55 है, महिला उम्मीदवारों के लिए यह 48 है, खेल कोटे के लिए यह 43 है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हुए हैं वो अगस्त में आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा में कुल 776 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है.

एमपीएससी परिणाम 2018: ऐसे चेक करें रिजल्ट
1- महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं.
2- महाराष्ट्र स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर ग्रेड बी प्री परीक्षा 2018 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3- पीडीएफ पेज पर परीक्षा में पास उम्मीदवारों का रोल नंबर दिखाई देगा.
4- रिजल्ट को डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लें.

एमपीएससी परिणाम 2018: देखें कट ऑफ अंक

श्रेणी: ओपन
सामान्य- 55 फीसदी
महिला- 48 फीसदी
खेल कोटा- 43 फीसदी

श्रेणी: एससी
सामान्य- 50 फीसदी
महिला- 44 फीसदी
खेल- 42 फीसदी

श्रेणी: एसटी
सामान्य- 47 फीसदी
महिला- 40 फीसदी

श्रेणी: एनटी (बी)
सामान्य- 54 फीसदी

श्रेणी: एसबीसी
सामान्य- 51 फीसदी

श्रेणी: एनटी (सी)
सामान्य – 55 फीसदी

श्रेणी: ओबीसी
सामान्य- 55 फीसदी

श्रेणी: पीएच
अंधापन या कम दृष्टि- 41 फीसदी
श्रवण हानि- 34 फीसदी
लोकोमोटर विकलांगता या सेरेब्रल पाल्सी- 32 फीसदी

SSC CPO Exam 2018: जल्द जारी की जाएगी एसएससी सीपीओ परीक्षा 2018 के प्रवेश पत्र और परीक्षा तारीख

EPFO ने किया नियमों में बदलाव, शादी, इलाज और मकान खरीदने के लिए EPF खाते से कितना पैसा निकल सकते हैं कर्मचारी

NIOS D.El.Ed 2nd Year Registration: NIOS के D.El.Ed में प्रवेश, फीस और अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियां यहां जानें

Tags

Advertisement