MPBSE PRE Board Exam 2022: मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां जारी, यहां देखें शेड्यूल

MPBSE PRE Board Exam नई दिल्ली: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश (MPBSE) ने राज्य के 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल और टाइम टेबल जारी किया है. शेड्यूल और टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर उपलब्ध है. शेड्यूल के अनुसार दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 20 जनवरी, 2022 से होगी और 28 जनवरी, 2022 […]

Advertisement
MPBSE PRE Board Exam 2022: मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां जारी, यहां देखें शेड्यूल

Aanchal Pandey

  • January 18, 2022 4:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

MPBSE PRE Board Exam

नई दिल्ली: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश (MPBSE) ने राज्य के 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल और टाइम टेबल जारी किया है. शेड्यूल और टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर उपलब्ध है. शेड्यूल के अनुसार दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 20 जनवरी, 2022 से होगी और 28 जनवरी, 2022 को सामाप्त होंगी.

घर बैठे होगी परीक्षा

मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलें को देखते हुए 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं घर से ही होगा. इस बात की जानकारी सीएम शिवराज ने दी थी. छात्रों को परीक्षा का प्रश्न-पत्र और उत्तर पुस्तिका परीक्षा से एक दिन पहले दे दी जाएगी. परीक्षा के बाद छात्रों को उत्तर पुस्तिकाएं स्कूलों में जा कर देना होगा. परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी और नए अपडेट के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

10वीं कक्षा प्री-बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल

  • 20 जनवरी – अंग्रेजी
  • 21 जनवरी – विज्ञान
  • 22 जनवरी – हिंदी
  • 24 जनवरी – गणित
  • 25 जनवरी – संस्कृत/उर्दू
  • 27 जनवरी – सामाजिक विज्ञान
  • 28 जनवरी – नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क

12वीं कक्षा प्री-बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल

  • 20 जनवरी – हिंदी
  • 21 जनवरी – अंग्रेजी
  • 22 जनवरी – संस्कृत/मराठी/उर्दू
  • 24 जनवरी – गणित
  • 25 जनवरी – राजनीति विज्ञान/पशुपालन, दुग्ध व्यापार, कुक्कुट पालन और मत्स्य पालन/विज्ञान के तत्व/भारतीय कला का इतिहास
  • 27 जनवरी – मनोविज्ञान/कृषि/गृह विज्ञान/पर्यावरण शिक्षा और ग्रामीण विकास/उद्यमिता/जीव विज्ञान/अर्थशास्त्र/ड्राइंग एंड डिजाइन/भारतीय संगीत
  • 28 जनवरी – इतिहास/भौतिकी//कृषि में उपयोगी विज्ञान/व्यावसायिक अध्ययन और गणित के तत्व /गृह प्रबंधन, पौष्टिक और वस्त्र/ड्राइंग और पेंटिंग
  • 29 जनवरी – केमिस्ट्री/भूगोल/फसल उत्पादन/बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी और बागवानी/एनाटॉमी, फिजियोलॉजी एंड हेल्थ/स्टिल लाइफ एंड डिजाइन
  • 31 जनवरी – समाजशास्त्र/जैव प्रौद्योगिकी/एनएसक्यूएफ/सूचना विज्ञान अभ्यास

ये भी पढ़ें :-

Indian Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे में निकली स्पोर्ट्स कोटे के तहत भर्तियां, योग्य उम्मीदवार शीघ्र करें आवेदन

Is It Harmful To Wear A Mask For A Long Time: क्या लंबे समय तक मास्क लगाने से बढ़ता है सीओ2?

 

Advertisement