भोपाल. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन जिसे एमपीबीएसई के नाम से जाना जाता है बुधवार को 10वीं और 12वीं कक्षा की परिक्षाओं का टाइमटेबल जारी कर दिया. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने ये टाइमटेबल अपनी आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in. पर जारी किया है. मध्य प्रदेश में ये परीक्षाएं मार्च में आयोजित होंगी. इच्छुक छात्र इस साइट से परीक्षा का कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं.
बोर्ड द्वारा जारी किए गए इस परीक्षा कार्यक्रम (स्कीम) में कक्षा 12 की परीक्षा 2 मार्च 2019 से शुरू होगी और पहला पेपर हिंदी का होगा. ये परिक्षाएं करीब एक महीने तक चलेंगी. 2 अप्रैल को 12वीं कक्षा का अंतिम पेपर होगा. वहीं कक्षा 10 की परीक्षा 1 मार्च 2019 से शुरू होगी जो 27 मार्च 2019 तक चलेगी. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के मुताबिक, कक्षा 12 की परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक रखा गया है. मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं का टाइमटेबल बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है. परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे करें परीक्षा टाइमटेबल को डाउनलोड
1- सबसे पहले मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in. लॉग इन करें.
2-वेबसाइट पर सबसे ऊपर दिख रहे टाइमटेबल के लिंक पर क्लिक करें.
3- उसके बाद एक पेज खुलकर सामने आएगा जहां पर ये लिखा “हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी/हायर सेकेंडरी (वोकैशनल)/ डीईएफ डीयूएमपी/फिजिकल/डीपीएई सर्टिफिकेट एक्जाम 2019 लिखा दिखाई देगा. इसी पर क्लिक करना है.
4- इसके बाद बोर्ड की 10वीं और 12वीं की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. छात्र इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं.
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…