MP Teachers Proficiency Test: अगर आप प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्कूल में टीचर और मध्य प्रदेश राज्य में पढ़ाते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. दरअसल मध्य प्रदेश सरकार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षको का भी दक्षता परीक्षा आयोजित करेगी. अगर दक्षता परीक्षा में कोई शिक्षक फेल होता है तो उसे अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी जाएगी.
नई दिल्ली. MP Teachers Proficiency Test: मध्य प्रदेश सरकार प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षक दक्षता परीक्षा आयोजित की कर रही है. यह परीक्षा मध्य प्रदेश राज्य के प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्कूलों में पढ़ा रहें शिक्षकों के लिए आयोजित की जाएगी. अगर इस परीक्षा में कोई भी शिक्षक फेल होता है तो उसके लिए दोबारा शिक्षक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी, अगर दूसरी दक्षता परीक्षा में भी कोई शिक्षक फेल होता है तो अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी जाएगी. मध्य प्रदेश दक्षता परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी शिक्षको को डायट द्वारा दिया जाएगा. अधिक जानकारी वो डायट से प्राप्त कर सकेंगे.
बुधवार को मध्य प्रदेश राज्य के शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि राज्य के कई प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों का प्रदर्शन काफी खरा है. जिसका सबसे बड़ा कारण शिक्षको में दक्षता शिक्षा की कमी है. इसीलिए राज्य सरकार ने एक शिक्षक दक्षता ट्रेनिंग आयोजित किया था. ट्रेनिंग के बाद विभाग द्वारा सभी शिक्षकों दक्षता परीक्षा भी आयोजित की गई, लेकिन अधिकतर शिक्षक इस दक्षता परीक्षा में फेल हो गये.
अब इन शिक्षकों की दोबारा दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी. अगर वो शिक्षक इसमे भी फेल होते हैं तो उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी जाएगी. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश राज्य में शैक्षिक गुणवत्ता के लिए जो करना पड़ेगा सरकार द्वारा हर कदम उठाया जाएगा.
शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने यह भी कहा कि ये दायरे में वो ही शिक्षक आएंगे जो 20 साल की नौकरी कर चुके हैं या फिर 50 वर्ष उनकी आयु है. सिर्फ उन्हीं को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी. वही जो शिक्षक इस दायरे में नहीं आते हैं उनको नोटिस दिया जाएगा और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जाएगी.