MP: आईटीआई अप्रेंटिसशिप के लिए निकली 95 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

भोपाल : मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने आईटीआई अप्रेंटिस के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिन उम्मीदवारों के पास इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता और आवेदन करने की इच्छा है, वे अंतिम तिथि से पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन करें। साथ ही जान लें कि इन पदों […]

Advertisement
MP: आईटीआई अप्रेंटिसशिप के लिए निकली 95 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Manisha Shukla

  • August 12, 2024 11:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

भोपाल : मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने आईटीआई अप्रेंटिस के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिन उम्मीदवारों के पास इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता और आवेदन करने की इच्छा है, वे अंतिम तिथि से पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन करें। साथ ही जान लें कि इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया गया है और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 है।

रिक्तियों का विवरण

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 95 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इनमें से 12 पद फिटर के लिए, 28 पद इलेक्ट्रीशियन के लिए, 7 पद टर्नर के लिए, 18 पद वेल्डर के लिए, 7 पद इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के लिए, 17 पद कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के लिए और 6 पद इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के लिए हैं।

कौन कर सकता है आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास की हो। इसके साथ ही उसके पास संबंधित क्षेत्र में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। पात्रता संबंधी अन्य जानकारी वेबसाइट पर दिए गए नोटिस से चेक की जा सकती है।

फीस और वजीफा

इन पदों की खास बात यह है कि आवेदन करने के लिए आपको कोई फीस नहीं देनी है। चयनित होने पर 1 साल के आईटीआई अप्रेंटिस पद के लिए 7700 रुपये मासिक वजीफा और 2 साल के आईटीआई अप्रेंटिस पद के लिए चयनित होने पर 8050 रुपये मासिक वजीफा मिलेगा।

कैसे होगा चयन

इन पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थी को किसी तरह की परीक्षा नहीं देनी है, बल्कि मेरिट के आधार पर उनका चयन किया जाएगा। साथ ही यह भी जान लें कि अगर अभ्यर्थी ने संबंधित क्षेत्र में कुछ समय तक काम किया है, तो उसे वरीयता दी जाएगी।

ये  भी पढ़ेः-खत्म हुआ पेरिस ओलंपिक, क्लोजिंग सेरेमनी में मनु-श्रीजेश ने लहराया तिरंगा

Kolkata Rape Murder: दिल्ली से लेकर बंगाल तक, पूरे देश में विरोध प्रदर्शन, अस्पतालों में डॉक्टर्स की हड़ताल

 

 

Advertisement