नई दिल्ली: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) द्वारा कक्षा 10 और 12 के बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 20 अप्रैल के बाद घोषित करने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 20 अप्रैल के बाद घोषित किए जाएंगे. हालांकि अभी आधिकारिक नही पुष्टि नही हुई है. इस बीच, कक्षा 5वीं और 8वीं के नतीजों का भी इंतजार है.
रिजल्ट घोषित होने पर छात्र एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं के नतीजे mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर देख सकेंगे. उनको बस रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर का उपयोग करना है.
सबसे पहले mpresults.nic.in पर जाएं.
अपनी कक्षा (5वीं, 8वीं, 10वीं या 12वीं, आवश्यकतानुसार) के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना यूजर आईड़ी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें और अंक जांचें.
फिर पेज डाउनलोड करें और सेव करलें.
बता दें पिछले साल कक्षा 10वीं और 12 के परिणाम 25 मई को जारी किए गए थे, जबकि कक्षा 5वीं और 8वीं के परिणाम 15 मई को जारी किए गए थे. गत वर्ष कक्षा 10 के लिए पासिंग परसेंटेज 63.2 परसेंट था, और कक्षा 12 के लिए, यह 55.28 परसेंट था.
दरअसल, एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा इस साल 5 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी, और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई थी. इन दोनों परीक्षाओ में लगभग 16 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…