Advertisement

MP Board Results 2024: कक्षा 10, 12 के रिजल्ट इस तारीख को आने की उम्मीद, जाने कैसे होगा रिजल्ट डाउनलोड

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) द्वारा कक्षा 10 और 12 के बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 20 अप्रैल के बाद घोषित करने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 20 अप्रैल के बाद घोषित किए जाएंगे. हालांकि अभी आधिकारिक नही पुष्टि नही हुई है. इस बीच, कक्षा 5वीं और 8वीं […]

Advertisement
MP Board Results 2024: कक्षा 10, 12 के रिजल्ट इस तारीख को आने की उम्मीद, जाने कैसे होगा रिजल्ट डाउनलोड
  • April 14, 2024 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) द्वारा कक्षा 10 और 12 के बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 20 अप्रैल के बाद घोषित करने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 20 अप्रैल के बाद घोषित किए जाएंगे. हालांकि अभी आधिकारिक नही पुष्टि नही हुई है. इस बीच, कक्षा 5वीं और 8वीं के नतीजों का भी इंतजार है.

रिजल्ट घोषित होने पर छात्र एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं के नतीजे mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर देख सकेंगे. उनको बस रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर का उपयोग करना है.

इस तरीके से रिजल्ट निकाल सकते हैं

सबसे पहले mpresults.nic.in पर जाएं.

अपनी कक्षा (5वीं, 8वीं, 10वीं या 12वीं, आवश्यकतानुसार) के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद अपना यूजर आईड़ी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें और अंक जांचें.

फिर पेज डाउनलोड करें और सेव करलें.

पासिंग परसेंटेज था इतना

बता दें पिछले साल कक्षा 10वीं और 12 के परिणाम 25 मई को जारी किए गए थे, जबकि कक्षा 5वीं और 8वीं के परिणाम 15 मई को जारी किए गए थे. गत वर्ष कक्षा 10 के लिए पासिंग परसेंटेज 63.2 परसेंट था, और कक्षा 12 के लिए, यह 55.28 परसेंट था.

कब आयोजित हुआ था पेपर?

दरअसल, एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा इस साल 5 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी, और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई थी. इन दोनों परीक्षाओ में लगभग 16 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.

Advertisement