MP Board 10th, 12th Exam Time Table 2020: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने साल 2020 में होने वाली कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है. ये परीक्षा का कार्यक्रम राज्य के कई अखबारों में छापा गया है. इसके अलावा टीवी चैनल भी राज्य में परीक्षा के टाइम टेबल के बारे में बता रहे हैं. लेकिन इस सबके बावजूद एमपीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है. मध्य प्रदेश में साल 2019 में 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी. वहीं 12वीं क परीक्षा का आगाज 2 मार्च से होगा.
नई दिल्ली. MP Board 10th, 12th Exam Time Table 2020, मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने राज्य में होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. एमपीबीएसई 10वीं का एग्जाम 3 मार्च 2020 से लेकर 27 मार्च 2020 के बीच आयोजित करेगा. वहीं 12 वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगी. बीते साल की तरह मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12 कक्षा की परीक्षा का रिजल्ट मई महीने के मध्य तक घोषित किया जाएगा. जो छात्र परीक्षा के कार्यक्रम में अधिक जानकारी चाहते हैं वे मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जा सकते हैं.
MP Board 10th Time Table 2020: 10वीं की परीक्षा का टाइम टेबल
3 मार्च 2020 दिन मंगवार- सेकेंड एंड थर्ड लैंग्वेज जेनरल, संस्कृत
5 मार्च 2020- दिन गुरुवार- नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन्स फ्रेमवर्क
7 मार्च 2020- दिन शनिवार- शोशल साइंस
9 मार्च 2020- दिन सोमवार- थर्ड लैंग्वेज उर्दू, मराठी, गुजराती, पंजाबी सिंधी
12 मार्च 2020- दिन बुधवार- मैथमेटिक्स
16 मार्च 2020- दिन सोमवार- साइंस
19 मार्च दिन 2020- बुधवार- सेकेंड एंड थर्ड लैंग्वेज जेनरल, इंग्लिश
23 मार्च दिन 2020- सोमवार- फर्स्ट लैंग्वेज स्पेशल हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, उर्दू
27 मार्च दिन 2020- शुक्रवार सेंकेंड एंड थर्ड लैंग्वेज जेनरल हिंदी
MP Board 12th Time Table 2020: 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल
2 मार्च 2020- दिन सोमवार- स्पेशल लैंग्वेज हिंदी
3 मार्च 2020- दिन मंगलवार- स्पेशल लैंग्वेज संस्कृत
4 मार्च 2020- दिन बुधवार- स्पेशल लैंग्वेज इंग्लिश
5 मार्च 2020- दिन गुरुवार- इंडियन म्यूजिक
6 मार्च 2020- दिन शुक्रवार- सेकेंड लैंग्वेज जेनरल हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, मराठी, उर्दू
9 मार्च 2020- दि सोमवार- इनफॉमेटिक्स प्रैक्टिसेस
13 मर्च 2020- दिन शुक्रवार- हिस्ट्री, फिजिक्स, बिजनेस स्टडीज, एलिमेंट्स ऑफ साइंसेस एंड मैथ यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेंटिंग, होम मैनेजमेंट, न्यूट्रिशन एंड मैनेजमेंट
17 मार्च 2020- दिन मंगलवार- सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, एग्रीकल्चर, होम साइंस, एन्वायरमेंट एजुकेशन एंड रूरल डेवलपमेंट इंटरप्योनरशिप, फाउंडेशन कोर्स
19 मार्च 2020- दिन गुरुवार- स्पेशल लैंग्वेज उर्दू
20 मार्च 2020- दिन शुक्रवार- बायोलॉजी
21 मार्च 2020- दिन शनिवार- इकोनॉमिक्स, फर्स्ट क्वेश्चन पेपर वोकेशनल कोर्स
23 मार्च 2020- दिन सोमवार- हायर मैथमेटिक्स
24 मार्च 2020- दिन मंगलवार- बायोटेक्नोलॉजी
26 मार्च 2020- दिन गुरुवार- पॉलिटिकल साइंस, एनिमल हसबैंट्री मिल्क ट्रेड पोल्ट्री फॉर्मिंग एंड फिशरी, एलिमेंट्स ऑफ साइंस, हिस्ट्री ऑफ इंडियन आर्ट, बिजनेस इकोनॉमिक्स, सेकेंड पेपर ऑफ वोकेशनल कोर्स
27 मार्च 2020- दिन शुक्रवार- फिजिकल एजुकेशन
28 मार्च 2020- दिन शनिवार- जियोग्राफी, कमिस्ट्री, कॉप प्रोडक्शन एंड होट्रीकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, एनाटॉमी फीजियोलॉजी एंड हेल्थ, थर्ड पेपर ऑफ वोकेशनल कोर्स
30 मार्च 2020- दिन सोमवार- नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन्स फ्रेमवर्क
31 मार्च 2020- दिन मंगलवार- बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी
मध्य प्रदेश एजुकेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12 परीक्षाएं सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक होंगी. मध्य प्रदेश में होने वाली इन परीक्षा का टाइम टेबल राज्य के प्रमुख अखबारों में छपा है इसके अलावा टीवी चैनल भी परीक्षा कार्यक्रम के बारे में बता रहें. इन सबके बावजूद मध्य प्रदेश 10वीं और 12 परीक्षा का टाइम टेबल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर भी उपलब्ध है.
Also Read: