Ministry of Defence Recruitment 2020, Raksha Mantralay Me Naukri: सरकार नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. दरअसल रक्षा मंत्रालय के विभिन्न विभागों जैसे- एडवांस बेस ऑरडिनेंस डीपो और फील्ड एमुनेशन डिपो में विभन्न पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
नई दिल्ली. Ministry of Defence Recruitment 2020: रक्षा मंत्रालय, भारतीय सेना ने 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए ट्रेडमैन मेट, एमटीएस और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के कुल 108 पदों उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. रोजगार समाचार पत्र में जारी नोटिफिकेशन के 21 दिनों के भीतर उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरकर निर्धारित पते पर भेजना होगा.
आपको बता दें कि इस भर्ती के जरिए 23 एडवांस बेस ऑरडिनेंस डीपो (23 ABOD), 17 फील्ड एमुनेशन डिपो (17 FAD) और 23 फील्ड एमुनेशन डिपो (23 FAD) विभाग में उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. वैकेंसी के संबंध में अधिक जानकारी जैसे- एडमिट कार्ड, सिलेबस, मेरिट लिस्ट आदि ऑफिशियल वेबसाइट www.davp.nic.in पर अपलोड कर दी गई है.
Ministry of Defence Jobs 2020 Vacancy Details: रक्षा मंत्रालय भर्ती 2020 वैकेंसी डीटेल्स
कुल पद– 108
Educational Qualification: शैक्षिक योग्यता
ट्रेडमैन मेट (मजदूर)- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास हो.
एमटीएस (सफाईवाला) – उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास हो.
फायरमैन (सिर्फ पुरुष उम्मीदवार) – उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास हो.
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (LDC)- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास हो.
https://www.youtube.com/watch?v=XyGV03POIRI
Age Limit: आयु सीमा
जनरल वर्ग- 18 से 25 साल
एससी वर्ग- 18 से 30 साल
ओबीसी वर्ग- 18 से 28 साल
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल/ स्किल टेस्ट में पर्फॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन फॉर्म भरने के बाद नीचे दिए गए पते पर भेजना जाएगा. उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म भरकर साधारण/रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट से रोजगार समाचार पत्र में छपे विज्ञापन की तारीख से 21 दिनों के भीतर (20 जनवरी तक) भेजना होगा.
पता- C/o 56 APO PIN- 909723