MHT CET CAP Round One Allotment Result: महाराष्ट्र एमएचटी सीटीईटी सीएपी पहले राउंड का एलॉटमेंट रिजल्ट जारी, dse19.mahacet.org.in पर करें चेक

MHT CET CAP Round One Allotment Result: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट MHT CET ने सीएपी पहले राउंड की एलॉटमेंट लिस्ट को जारी कर दिया है. उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट dse19.mahacet.org.in पर जाकर एमएचटी सीटीईटी मेरिट लिस्ट 2019 को देख सकते हैं. MHT CET का आयोजन इस साल 2 मई से लेकर 13 मई तक किया गया था.

Advertisement
MHT CET CAP Round One Allotment Result: महाराष्ट्र एमएचटी सीटीईटी सीएपी पहले राउंड का एलॉटमेंट रिजल्ट जारी, dse19.mahacet.org.in पर करें चेक

Aanchal Pandey

  • August 9, 2019 3:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

मुंबई. MHT CET CAP Round One Allotment Result: स्टेट कॉमन एंट्रेस्ट टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने बीटेक और बीई कोर्स के सेकेंड ईयर में दाखिल के लिए सीएपी पहले राउंड की एलॉटमेंट लिस्ट को जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस (CAP) के लिए आवेदन किया था, वे लोग विभाग की ऑफशियल वेबसाइट dse19.mahacet.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. ध्यान दें कि सीएपी राउंड पहली एलॉटमेंट लिस्ट को ऑनलाइन मोड में ही जारी किया गया है और इसे सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट पर ही चेक किया जा सकता है. इस लिस्ट में सफल उम्मीदवारों को अंडर ग्रेजुएट के इंजीनियरिंग कोर्स में दूसरे वर्ष में दाखिला दिया जाएगा.

MHT CET को महाराष्ट्र सरकार हर साल आयोजित कराती है. डायरोक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की ओर से इस टेस्ट का आयोजन किया जाता है. एमएच सीटीईटी में इंजीनियरिंग, फार्मेसी और एग्रीकल्चर कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस परीक्षा कराई जाती है. कुछ साल पहले इस परीक्षा से मेडिकल सीट पर भी दाखिल मिलता है लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मेडकल सीटों को इससे अलग कर दिया गया है. इस वर्ष 4,13,248 छात्रों ने MHT CET 2019 परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिसमें से
3,92,345 थ छात्र ही इस बार परीक्षा में शामिल हो पाए थे. महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट MHT CET का आयोजन इस साल 2 मई से लेकर 13 मई तक किया गया था.

https://www.youtube.com/watch?v=BJStP8dZgPw

How to Check MHT CTET DSE 2019 CAP Round 1 Allotment Result: महाराष्ट्र एमएच सीटीईटी डीएसई सीएपी पहले राउड की एलॉटमेंट लिस्ट कैसे करें चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट dse19.mahacet.org.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही Result लिंक पर क्लिंक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज खुला जाएगा, जहां पर आप एप्लिकेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ भरें
  • डीटेल्स भरने के बाद सीएपी एलॉटमेंट लिस्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • उम्मीदवार रिजल्ट को डाउलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

RRB JE CBT-1 Result Date: आरआरबी जेई सीबीटी-1 रिजल्ट किसी भी वक्त हो सकता है जारी, रहें अलर्ट www.rrbajmer.gov.in

WBPRB Constable Final Written Result 2019 Declared: वेस्ट बंगाल पुलिस कॉन्सटेबल फाइनल लिखित परीक्षा रिजल्ट जारी, wbpolice.gov.in पर करें चेक

Tags

Advertisement