Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • MHT CET 2018: 08 जुलाई को जारी होगी महाराष्ट्र सीईटी 2018 दूसरी सीट आवंटन लिस्ट, ऐसे देखें @dtemaharashtra.gov.in

MHT CET 2018: 08 जुलाई को जारी होगी महाराष्ट्र सीईटी 2018 दूसरी सीट आवंटन लिस्ट, ऐसे देखें @dtemaharashtra.gov.in

MHT CET 2018 2nd allotment list: महाराष्ट्र तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DTE) 8 जुलाई को राज्य की सामान्य आम प्रवेश परीक्षा (CET) 2018 के दूसरे दौर की आवंटन लिस्ट जारी करेगा. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे और उनका पहली आवंटन लिस्ट में नाम नहीं था वो आधिकारिक वेबसाइट dtemaharashtra.gov.in पर 08 जुलाई से इंजीनियरिंग आवंटन की जांच कर सकते हैं

Advertisement
MHT CET 2018
  • July 7, 2018 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. एमएचटी सीईटी 2018: डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन महाराष्ट्र (तकनीकी शिक्षा निदेशालय -DTE) 8 जुलाई को राज्य की सामान्य आम प्रवेश परीक्षा (CET) 2018 के दूसरे दौर की सीट आवंटन लिस्ट जारी करेगा. ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने आधिकारिक वेबसाइट dtemaharashtra.gov.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया था. उनका पहली आवंटन लिस्ट में नाम नहीं था वो dtemaharashtra.gov.in पर 08 जुलाई से इंजीनियरिंग आवंटन
की जांच कर सकते हैं.

इस साल काउंसलिंग प्रक्रिया जून के पहले सप्ताह में शुरू हुई और छात्रों ने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना पसंदीदा कॉलेज चुना है. अब 8 जुलाई को दूसरी आवंटन लिस्ट जारी की जीएगी. छात्रों को अधिसूचना में दी गई अवधि के भीतर कॉलेजों में पंजीकरण करना होगा. इससे पहले तकनीकी शिक्षा निदेशालय महाराष्ट्र ने 2 जून 2018 को महाराष्ट्र आम प्रवेश परीक्षा (एमएचटी सीईटी) 2018 की परीक्षा के परिणाम जारी किए Ls.अभांग आदित्य सुभाष ने 1951 अंक के साथ पीसीएम में परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया था.

इस साल राज्य में MHT CET के लिए 14 प्रतिशत अधिक उम्मीदवार पंजीकृत हुए थे और महाराष्ट्र में उम्मीदवारों की कुल संख्या 4.3 लाख थी. एमएच-सीईटी परीक्षा महाराष्ट्र में इंजीनियरिंग, फार्मेसी, कृषि और होटल प्रबंधन कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.

एमएचटी सीईटी 2018: दूसरे दौर की आवंटन लिस्ट इस प्रकार जांचें.
1- डीटीई महाराष्ट्र (dtemaharashtra.gov.in) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2- सीईटी 2018 (mhtcet2018.dtemaharashtra.gov.in) के परीक्षा पोर्टल के लिंक का पालन करें.
3- दूसरे आवंटन के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.
4- अपना विवरण दर्ज करें.
5- अपना आवंटन परिणाम डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.

GATE 2019: आईआईटी-मद्रास ने किया गेट 2019 परीक्षा की तारीखों का ऐलान, रजिस्ट्रेशन 01 सितंबर से शुरू @ gate.iitm.ac.in

Bihar ITICAT results 2018: बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतिस्पर्धा प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी @bceceboard.bihar.gov.in

RSMSSB Recruitment 2018: राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के पद पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें एप्लाई

https://www.youtube.com/watch?v=am8GH5n00cE

Tags

Advertisement