पुणे. महाराष्ट्र स्थित सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय, पुणे द्वारा आज 13 जून 2019 को महाराष्ट्र राज्य पात्रता परीक्षा (एमएच-एसईटी) 2019 के प्रवेश पत्र जारी करने की संभावना है. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट setexam.unipune.ac.in पर जारी किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने एमएच-एसईटी 2019 परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन किया है वो एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट setexam.unipune.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एमएच-एसईटी 2019 का आयोजन 23 जून को किया जाना है. महाराष्ट्र राज्य में विश्वविद्यालय या संबद्ध कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर की भूमिका के लिए उम्मीदवार की पात्रता निर्धारित करने के लिए एमएच-एसईटी परीक्षा आयोजित की जाती है. एमएच-एसईटी परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे. पहला पेपर 50 बहुविकल्पीय प्रश्नों की एक घंटे की अवधि के लिए होगा. ये परीक्षा सुबह 10.00 बजे से 11.00 बजे तक आयोजित की जाएगी. ये पेपर उम्मीदवार के शिक्षण और शोध योग्यता का आकलन करेगा.
पहले दी गई जानकारी के अनुसार दूसरा पेपर 100 प्रश्न का होगा. पेपर 2 दो घंटे के लिए होगा. इसमें सभी प्रश्न दो अंकों के लिए होंगे. इस पेपर के जरिए उम्मीदवार की विषय वस्तु विशेषज्ञता का परीक्षण किया जाएगा. परीक्षा मुंबई, पुणे, कोल्हापुर, सोलापुर, अहमदनगर, नासिक, धुले, जलगाँव, औरंगाबाद, नांदेड़, अमरावती, नागपुर, चंद्रपुर, गढ़चिरोली, और पणजी (गोवा) में आयोजित की जाएगी. एमएच-एसईटी 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू हुई थी और परीक्षा के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन 21 फरवरी 2019 था.
लाइफ साइंस, केमिकल साइंस, फिजिकल साइंस, मैथमेटिकल साइंस, अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओशन एंड प्लेनेटरी साइंस को छोड़कर सभी विषयों के सिलेबस में कुछ बदलाव किए गए हैं. उम्मीदवारों को विस्तृत पाठ्यक्रम के लिए ugcnetonline.in लिंक पर जाकर चेक करने की सलाह दी जाती है. राज्य पात्रता परीक्षा, एसईटी महाराष्ट्र और गोवा के लिए यूजीसी नेट के द्वारा निर्धारित सिलेबस पर होगी. वेबसाइट पर पाठ्यक्रम अपलोड और अपडेट है. अपडेट किया हुआ सिलेबस setexam.unipune.ac.in पर भी उपलब्ध होगा.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…
सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से…
राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल शुरू हो चुका है। पार्टियां अपना- अपना पाला मजबूत करने…
कहते हैं कि जब प्यार होता है तो उसकी कोई सीमा नहीं होती। ये मिसाल…
लोग आपको आपके किरदार की वजह से जानते हैं, फिर चाहे वो पलक हो या…
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई (Husain Dalwai) ने कंगना रनौत की…