पुणे. महाराष्ट्र स्थित सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय, पुणे द्वारा आज 13 जून 2019 को महाराष्ट्र राज्य पात्रता परीक्षा (एमएच-एसईटी) 2019 के प्रवेश पत्र जारी करने की संभावना है. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट setexam.unipune.ac.in पर जारी किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने एमएच-एसईटी 2019 परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन किया है वो एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट setexam.unipune.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एमएच-एसईटी 2019 का आयोजन 23 जून को किया जाना है. महाराष्ट्र राज्य में विश्वविद्यालय या संबद्ध कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर की भूमिका के लिए उम्मीदवार की पात्रता निर्धारित करने के लिए एमएच-एसईटी परीक्षा आयोजित की जाती है. एमएच-एसईटी परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे. पहला पेपर 50 बहुविकल्पीय प्रश्नों की एक घंटे की अवधि के लिए होगा. ये परीक्षा सुबह 10.00 बजे से 11.00 बजे तक आयोजित की जाएगी. ये पेपर उम्मीदवार के शिक्षण और शोध योग्यता का आकलन करेगा.
पहले दी गई जानकारी के अनुसार दूसरा पेपर 100 प्रश्न का होगा. पेपर 2 दो घंटे के लिए होगा. इसमें सभी प्रश्न दो अंकों के लिए होंगे. इस पेपर के जरिए उम्मीदवार की विषय वस्तु विशेषज्ञता का परीक्षण किया जाएगा. परीक्षा मुंबई, पुणे, कोल्हापुर, सोलापुर, अहमदनगर, नासिक, धुले, जलगाँव, औरंगाबाद, नांदेड़, अमरावती, नागपुर, चंद्रपुर, गढ़चिरोली, और पणजी (गोवा) में आयोजित की जाएगी. एमएच-एसईटी 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू हुई थी और परीक्षा के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन 21 फरवरी 2019 था.
लाइफ साइंस, केमिकल साइंस, फिजिकल साइंस, मैथमेटिकल साइंस, अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओशन एंड प्लेनेटरी साइंस को छोड़कर सभी विषयों के सिलेबस में कुछ बदलाव किए गए हैं. उम्मीदवारों को विस्तृत पाठ्यक्रम के लिए ugcnetonline.in लिंक पर जाकर चेक करने की सलाह दी जाती है. राज्य पात्रता परीक्षा, एसईटी महाराष्ट्र और गोवा के लिए यूजीसी नेट के द्वारा निर्धारित सिलेबस पर होगी. वेबसाइट पर पाठ्यक्रम अपलोड और अपडेट है. अपडेट किया हुआ सिलेबस setexam.unipune.ac.in पर भी उपलब्ध होगा.
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…