Meghalaya MBOSE SSLC 10th results 2019: मेघालय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MBOSE) आज 27 मई को 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा. एमबीओएसई दसवीं के रिजल्ट की घोषणा सुबह 10 बजे करेगा. मेघायल बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा में शामिल हो चुके स्टूडेंट्स अपने परीक्षा परिणाम की जांच बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.megresults.nic.in पर कर सकेंगे.
शिलांग. MBOSE SSLC 10th results 2019, मेघालय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी (MBOSE) 10वीं का रिजल्ट आज यानी 27 मई को जारी करेगा. जो अभ्यर्थी मेघालय बोर्ड की 10वीं परीक्षा में शामिल हो चुके हैं वे अपना रिजल्ट एमबीओएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.megresults.nic.in और meghalaya.shiksha पर देख सकेंगे. इसके अलावा हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट आर्ट स्ट्रीम (12वीं) का रिजल्ट भी सोमवार 27 मई को ही जारी किया जाय़ेगा.
एमबीओएसई (MBOSE), एसएसएलसी (SSLC) और एचएसएलसी (HSLC) के प्रमुखों से कहा गया है कि वे रिजल्ट घोषित होने के बाद एमबीओएसई के तुरा ,शिलांग और जोवाई केंद्रों से रिजल्ट बुकलेट लेने को कहा गया है.
मेघालय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MBOSE) सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट का भी (SSLC) सोमवार यानी 27 मई जारी करेगा. एसएसएलसी परीक्षा में जो स्टूडेंट्स शामिल हो चुके हैं वे अपना रिजल्ट www.mbose.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा ये रिजल्ट्स ww.megresults.mic.in, www.meghalayaonline.in, और www.results.shiksha पर भी उपलब्ध रहेंगे.
इसके अलावा जो स्टूडेंट SMS के जरिए अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं उन्हें MBOSE10<space>ROLLNUMBER लिखने के बाद 56263 पर सेंड करना होगा जिसके थोड़ी देर बाद रिजल्ट आपके मोबाइल के इनबॉक्स में आ जाएगा.
कैसे चेक करें मेघालय MBOSE SSLC 10th results 2019
आपको बता दें कि मेघालय बोर्ड की 12वीं परीक्षा का कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है. मेघालय एमपीबीओएसई एसएसएलसी एग्जाम 2019 साइंस का रिजल्ट रिकॉर्ड 73.80 प्रतिशत और कॉमर्स का 79.24 फीसदी रहा.