पुणे. महाराष्ट्र कृषि शिक्षा और अनुसंधान परिषद, पुणे ने एडमिशन के लिए काउंसलिंग के चौथे आवंटन परिणाम जारी कर दिए हैं. ये परिणाम 24 अगस्त 2019 को यूजी कोर्स में एडमिशन लेने वालों के लिए जारी किए गए हैं. परिषद द्वारा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. उम्मीदवार आवंटन परिणाम आधिकारिक वेबसाइट maha-agriadmsision.in पर चेक कर सकते हैं.
जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें 25 अगस्त से 28 अगस्त तक संबंधित संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया समाप्त करने की आवश्यकता है. इन उम्मीदवारों को अपनी सीटों को आरक्षित करने के लिए अपने आवंटित कॉलेज या संस्थानों को इनमें से किसी भी तारीख को रिपोर्ट करने की आवश्यकता है. यह अंतिम अलॉटमेंट राउंड है जिसके बाद खाली सीटों के लिए स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी.
इसके लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 29 जून से शुरू हुई थी और अंतिम मेरिट लिस्ट और पहला आवंटन परिणाम पहले ही जारी किया जा चुका है. कुल चार आवंटन राउंड आयोजित किए गए और काउंसलिंग प्रक्रिया सितंबर के मध्य तक चलेगी. कक्षाएं 19 अगस्त से शुरू होने वाली हैं. बीएससी के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया प्रवेश (ऑनर्स) (कृषि), बीएससी (ऑनर्स) (बागवानी), बीएससी (ऑनर्स) (फॉरेस्ट्री), बीटेक (बायो-टेक्नोलॉजी), बीटेक (फूड टेक्नोलॉजी), बीटेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग), बीएससी (ऑनर्स) (कम्युनिटी साइंस), बीएफएससी (मछली पालन) के लिए हैं.
महाराष्ट्र कृषि शिक्षा और अनुसंधान परिषद यूजी एडमिशन के चौथे अलॉटमेंट परिणाम कैसे करें चेक
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…