Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • MCAER UG 4th Allotment Result Declared: महाराष्ट्र कृषि शिक्षा और अनुसंधान परिषद यूजी एडमिशन के चौथे अलॉटमेंट परिणाम जारी, maha-agriadmission.in पर करें चेक

MCAER UG 4th Allotment Result Declared: महाराष्ट्र कृषि शिक्षा और अनुसंधान परिषद यूजी एडमिशन के चौथे अलॉटमेंट परिणाम जारी, maha-agriadmission.in पर करें चेक

MCAER UG 4th Allotment Result Declared: महाराष्ट्र कृषि शिक्षा और अनुसंधान परिषद, एमसीएईआर यूजी एडमिशन के चौथे अलॉटमेंट परिणाम जारी कर दिए गए हैं. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करवा चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट maha-agriadmission.in पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं. चौथी आवंटन लिस्ट के अनुसार होने वाले एडमिशन की प्रक्रिया 28 अगस्त 2019 तक पूरी करनी होगी. इसके बाद स्पॉट एडमिशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Advertisement
MCAER UG 4th Allotment Result Declared
  • August 26, 2019 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

पुणे. महाराष्ट्र कृषि शिक्षा और अनुसंधान परिषद, पुणे ने एडमिशन के लिए काउंसलिंग के चौथे आवंटन परिणाम जारी कर दिए हैं. ये परिणाम 24 अगस्त 2019 को यूजी कोर्स में एडमिशन लेने वालों के लिए जारी किए गए हैं. परिषद द्वारा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. उम्मीदवार आवंटन परिणाम आधिकारिक वेबसाइट maha-agriadmsision.in पर चेक कर सकते हैं.

जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें 25 अगस्त से 28 अगस्त तक संबंधित संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया समाप्त करने की आवश्यकता है. इन उम्मीदवारों को अपनी सीटों को आरक्षित करने के लिए अपने आवंटित कॉलेज या संस्थानों को इनमें से किसी भी तारीख को रिपोर्ट करने की आवश्यकता है. यह अंतिम अलॉटमेंट राउंड है जिसके बाद खाली सीटों के लिए स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी.

इसके लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 29 जून से शुरू हुई थी और अंतिम मेरिट लिस्ट और पहला आवंटन परिणाम पहले ही जारी किया जा चुका है. कुल चार आवंटन राउंड आयोजित किए गए और काउंसलिंग प्रक्रिया सितंबर के मध्य तक चलेगी. कक्षाएं 19 अगस्त से शुरू होने वाली हैं. बीएससी के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया प्रवेश (ऑनर्स) (कृषि), बीएससी (ऑनर्स) (बागवानी), बीएससी (ऑनर्स) (फॉरेस्ट्री), बीटेक (बायो-टेक्नोलॉजी), बीटेक (फूड टेक्नोलॉजी), बीटेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग), बीएससी (ऑनर्स) (कम्युनिटी साइंस), बीएफएससी (मछली पालन) के लिए हैं.

महाराष्ट्र कृषि शिक्षा और अनुसंधान परिषद यूजी एडमिशन के चौथे अलॉटमेंट परिणाम कैसे करें चेक

  • काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करवा चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट maha-agriadmsision.in पर जाएं.
  • आधिकारिक वेबसाइट पर यूजी कोर्स के लिंक पर क्लिक करें.
  • आवंटन लिस्ट के विकल्प में से चौथे आवंटन परिणाम के लिंक पर क्लिक करें.
  • नई विंडों में एक पीडीएफ खुल जाएगी.
  • पीडीएफ में उम्मीदवारों के फॉर्म नंबर, नाम और अन्य जानकारी के साथ ये जानकारी दी गई है कि उम्मीदवारों को कौन सा कॉलेज आवंटित किया गया है.
  • उम्मीदवार कीबोर्ड से कंट्रोल के साथ एफ की दबाएं और अपना नाम लिखकर सर्च करें.
  • जिन उम्मीदवारों के नाम लिस्ट में हैं वो कॉलेज जाकर आवंटन प्रक्रिया पूरी करें.

SSC JHT 2019 Notification: इन स्टेप्स के साथ करें एसएससी जूनियर हिंदी ट्रान्सलेशन भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन www.ssc.nic.in

CBSE New Rule: सीबीएसई का नया नियम, 5वीं से 12वीं तक के छात्रों को पौधा लगाने पर देगा ग्रेड, www.cbse.nic.in पर जानें सारी जानकारी

https://www.youtube.com/watch?v=qt_GUIyt_n8

Tags

Advertisement