MCAER PG CET Admit Card 2019: महाराष्ट्र कृषि विश्वविद्यालय परीक्षा बोर्ड ने जारी किया एडमिट कार्ड, mcaer.org से ऐसे करें डाउनलोड

MCAER PG CET Admit Card 2019: महाराष्ट्र कृषि विश्वविद्यालय परीक्षा बोर्ड ने एमसीएईआर पीजी सीईटी परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.mcaer.org से डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
MCAER PG CET Admit Card 2019: महाराष्ट्र कृषि विश्वविद्यालय परीक्षा बोर्ड ने जारी किया एडमिट कार्ड, mcaer.org से ऐसे करें डाउनलोड

Aanchal Pandey

  • March 11, 2019 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. MCAER PG CET Admit Card 2019: महाराष्ट्र कृषि विश्वविद्यालय परीक्षा बोर्ड ने एमसीएईआर पीजी सीईटी परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किए हैं वो एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट mcaer.org से डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि एमसीएईआर पीजी सीईटी परीक्षा एक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट है जो स्नातकोतर (पोस्ट ग्रेजुएट) कोर्स में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है.

2019-20 के एडमिशन के लिए एमसीएईआर पीजी सीईटी परीक्षा 2019 इसका आयोजन किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने आयोजन किया है वो इस एमसीएईआर पीजी सीईटी परीक्षा 2019 के लिए एमएयूईबी की आधिकारिक वेबसाइट mcaer.org पर जाकर अपने एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं और उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार http://43.240.64.221/Agri_PG_2019/AdmitCard/AdmitCard.html पर जाकर भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

MCAER PG CET Admit Card 2019: कैसे करें डाउनलोड
– पहले एमएयूईबी की आधिकारिक वेबसाइट www.mcaer.org पर जाएं.
– होमपेज पर एमसीएईआर पीजी सीईटी परीक्षा 2019 एडमिट कार्ड (MCAER PG CET Admit Card 2019) के लिंक पर क्लिक करें.
– एक नया पेज खुलेगा.
– पेज पर दिए गई जगह में अपना एप्लीकेशन नंबर डालें. विषय का चयन करें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
– एमसीएईआर पीजी सीईटी परीक्षा 2019 के लिए MCAER PG CET Admit Card 2019 स्क्रीन पर दिखेगा.
– MCAER PG CET Admit Card 2019 डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें.

MCAER PG CET Admit Card 2019: जरूरी तारीख
– 16 मार्च से परीक्षा आयोजित की जा रही हैं.
– 16 मार्च 2019 को पोस्ट हार्वेस्ट मेनेजमेंट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर बायोटेक की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
– 17 मार्च 2019 को एग्रीकल्चर, फिशरीज की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और फॉरेस्ट्री, होम साइंसेज की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
– 18 मार्च 2019 को हॉर्टिकल्चर, फूड साइंस की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
– सभी के आंसर की 03 अप्रैल 2019 को जारी किए जाएंगे.
– परीक्षा परिणाम 8 अप्रैल 2019 को घोषित होंगे.

Bihar LRC Recruitment 2019: बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग में निकली 6875 पदों पर वैकेंसी @ lrc.bih.nic.in

IBPS Clerk Main 2019 Result: आईबीपीएस क्लर्क मेन 2019 परीक्षा परिणाम ibps.in पर इस दिन हो सकते हैं जारी

Tags

Advertisement