Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Manipur Board HSE Results 2019 Declared: मणिपुर हायर सेकेंडरी एग्जाम 12वीं बोर्ड 2019 का रिजल्ट जारी @ manresults.nic.in

Manipur Board HSE Results 2019 Declared: मणिपुर हायर सेकेंडरी एग्जाम 12वीं बोर्ड 2019 का रिजल्ट जारी @ manresults.nic.in

Manipur Board HSE Results 2019 Declared: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, मणिपुर (COHSEM) ने 12वीं बोर्ड एग्जाम 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट मणिपुर एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in और manipurcohsem.com पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement
Manipur-Board-HSE-Results-2019-Declared
  • May 8, 2019 2:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

इंफाल. manresults.nic.in Manipur Board HSE Results 2019 Declared: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, मणिपुर (COHSEM) ने मणिपुर बोर्ड 12वीं यानी हायर सेकेंडरी एग्जाम (HSE) 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. माइकल एटम और लेशराम लिबराडा ने संयुक्त तौर पर पहली रैंक हासिल करते हुए टॉप किया है. स्टूडेंट मणिपुर एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in और manipurcohsem.com पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. हजारों स्टूडेंट मणिपुर बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब स्टूडेंट मणिपुर एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 12वीं का रिजल्ट देख सकते हैं.

पिछले साल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, मणिपुर (COHSEM) ने 3 मई को 12वीं की रिजल्ट जारी किया था. पिछले साल करीब 28,000 स्टूडेंट मणिपुर 12वीं बोर्ड एग्जाम (Manipur HSE exams) में हिस्सा लिए थे जिनमें 68. 81 फीसदी स्टूडेंट सफल हुए थे. आज यानी बुधवार 6 मई को मेघालय बोर्ड ने भी रिजल्ट जारी किया है. मणिपुर एजुकेशन बोर्ड ने बीते 18 फरवरी से लेकर 20 मार्च तक 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की थीं जिसमें हजारों स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था.

ऐसे चेक करें Manipur Board HSE Results 2019:
– काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, मणिपुर (COHSEM) ने 12वीं रिजल्ट 2019 देखने के लिए स्टूडेंट सबसे पहले मणिपुर एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in और manipurcohsem.com पर जाएं.
– इसके बाद होमपेज पर दिख रहे MBSE 12th Result 2019 लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमें स्टूडेंट्स को रोल नंबर, ईमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ समेत अन्य जरूरी जानकारियां डालनी होंगी.
– इसके बाद सबमिट पर क्लिक करते ही मणिुपर हायर सेकेंडरी एग्जाम 2019 का रिजल्ट दिख जाएगा.
– रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लें ताकि निकट भविष्य में जरूरत पड़ने पर आप उसका इस्तेमाल कर सकें.

Manipur Board HSE Result 2019: कैसे चेक करें मणिपुर बोर्ड एचएसई 12वीं 2019 परीक्षा परिणाम, manresults.nic.in पर जारी

MBOSE HSSLC Result 2019 Declared Highlights: मेघालय बोर्ड 12वीं एग्जाम रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक @ mbose.in

Tags

Advertisement