Advertisement

COHSEM Manipur Board HSE Result 2019 Declared: मणिपुर बोर्ड 12वीं क्लास के नतीजे जारी, manresults.nic.in पर चेक

COHSEM Manipur Board HSE Result 2019 Declared: मणिपुर बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट अब से थोड़ी देर में जारी किया जाएगा.राज्य में बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट manresults.nic.in पर देख सकते हैं. इन नतीजों की अपडे्ट आप मणिपुर बोर्ड परीक्षा परिणाम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Advertisement
Manipur Board HSE Result 2019
  • May 8, 2019 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. COHSEM Manipur Board HSE Result 2019: मणिपुर बोर्ड 12वीं क्लास के परिणाम आज दोपहर 3 बजे जारी किए जाएंगे. इन नतीजों की अपडे्ट आप मणिपुर बोर्ड परीक्षा परिणाम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं. राज्य में बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र अपना रिजल्ट www.manresults.nic.in, www.manipurcohsem.com पर देख सकते हैं. उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, मणिपुर ने 18 फरवरी से 20 मार्च तक कक्षा 12वीं की परीक्षा आयोजित की थी. छात्र अपने रोल नंबर, पंजीकरण संख्या और जन्म विवरण की तारीख का उपयोग करके ऑनलाइन परिणाम की जांच कर सकते हैं.

Manipur Board HSE Result 2019: मणिपुर 12 वीं कक्षा का परिणाम ऐसे करें चेक

  • Manipur Board HSE Result 2019 परिणामों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं www.manresults.nic.in, www.manipurcohsem.com
  • उच्च माध्यमिक परीक्षा परिणाम Manipur Board HSE Result 2019 के परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना परीक्षा रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • अपना Manipur Board HSE Result 2019 देखें और डाउनलोड करें.

पिछले साल, डॉन बोस्को हायर सेकेंडरी स्कूल के सागर आचार्य कॉमर्स स्ट्रीम में ओवरऑल स्टेट टॉपर थे. कॉमेट स्कूल से सेलीन कीशम विज्ञान स्ट्रीम में कक्षा 12 की परीक्षा में टॉप किया था. एन्लाइटेन नॉलेज हायर सेकेंडरी स्कूल से निंगथौजम राधारानी देवी ने आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया था.

मणिपुर बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल कुल 28,020 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे. कुल मिलाकर 68.81 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. वहीं इसमें से 66 प्रतिशत लड़के पास थे और 68 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थीं. नोनी जिला उच्चतम प्रदर्शन करने वाला जिला रहा. नोनी के 96.80 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. वहीं कम प्रदर्शन करने वाला जिला टेंग्नौपाल रहा. यहां के केवल 19.47 प्रतिशत छात्र ही पास हुए थे.

CGBSE Class 12th Result 2019: छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट इस सप्ताह हो सकता है जारी, ऐसे देखें मेरिट लिस्ट @cgbse.nic.in

CGBSE Class 10th Result 2019: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट 10 मई को सकता है जारी, यहां करें चेक @cgbse.nic.in

Tags

Advertisement