Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Manabadi Intermediate Result 2019: तेलंगाना बोर्ड 2019 फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर रिजल्ट जारी होने के बाद इन वेबसाइट्स पर देखें @ manabadi.co

Manabadi Intermediate Result 2019: तेलंगाना बोर्ड 2019 फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर रिजल्ट जारी होने के बाद इन वेबसाइट्स पर देखें @ manabadi.co

Manabadi Intermediate Result 2019: तेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर रिजल्ट 2019 आज शाम 5 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट results.cgg.gov.in, tsbie.cgg.gov.in पर जारी किया जाएगा. इस बात की जानकारी तेलंगाना बोर्ड के अधिकारी जनार्दन रेड्डी ने नोटिस जारी कर दिया है.

Advertisement
Manabadi Intermediate Result 2019
  • April 18, 2019 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद. Manabadi Intermediate Result 2019: तेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर रिजल्ट 2019 आज शाम 5 बजे तक जारी करेगा. तेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर रिजल्ट 2019 जारी करने का अधिकारिक ऐलान बोर्ड ने कल यानि 17 अप्रैल को कर दिया था. तेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर रिजल्ट 2019 जारी होने के बाद अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट tsbie.cgg.gov.inresults.cgg.gov.inbie.telangana.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.

तेलंगाना बोर्ड 11वीं और 12वीं परीक्षा में कुल 9 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. तेलंगाना बोर्ड 11वीं, 12वीं का रिजल्ट अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा माना बंडी  की ऑफिशियल वेबसाइट manabadi.co पर भी जाकर चेक कर सकेंगे.

कैसे चेक करें तेलंगाना बोर्ड 11वीं और 12वीं रिजल्ट : Telangana Board TS 11th and 12th result how to check

  • तेलंगाना बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट tsbie.cgg.gov.inresults.cgg.gov.inbie.telangana.gov.inपर जानें के बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें.
  • तेलंगाना बोर्ड 11वीं और 12वीं रिजल्ट 2019 आपके सामने होगा.
  • तेलंगाना बोर्ड 11वीं और 12वीं रिजल्ट 2019 की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.

कैसे चेक करें तेलंगाना बोर्ड 11वीं और 12वीं रिजल्ट एसएमएस जरिये: Telangana Intermediate Result 2019 via SMS:

तेलंगाना बोर्ड 11वीं और 12वीं रिजल्ट मैसेज से जानने के लिए अभ्यर्थियों को TSGEN2REGISTRATION लिखकर 56263 पर भेजना होगा.

तेलंगाना बोर्ड 11वीं और 12वीं वोकेशन जानने के लिए अभ्यर्थियों को TSVOC2REGISTRATION लिखकर 56263 पर भेजना होगा.

तेलंगाना प्रदेश 2014 में आंध्र प्रदेश से अलग हुआ था और तेलंगाना बोर्ड की स्थापना भी 2014 में किया गया था. तेलगांना बोर्ड दो भागों में विभाजित है. तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं की परीक्षा आयोजित कराता है जबकि तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन इंटरमीडिएट परीक्षाएं आयोजित कराता है.

SSC MTS 2019 Short Notification Released: एसएससी एमटीएस 2019 पदों पर भर्ती के लिए शार्ट नोटिस रिलीज, जानें पूरी डिटेल्स @ssc.nic.in

How to check Telangana inter result 2019: कैसे चेक करें तेलंगाना बोर्ड फर्स्ट ईयर एंड सेकेंड ईयर रिजल्ट 2019 @results.cgg.gov.in, bie.telangana.gov.in

Tags

Advertisement