Maharashtra SSC Supplementary Result 2019 Declared: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन MSBSHSE की ओर से आज कक्षा 10वीं यानी कि एसएससी सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे जारी किया गया है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
पुणे. Maharashtra SSC Supplementary Result 2019: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन MSBSHSE ने महाराष्ट्र SSC सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2019 को जारी कर दिया है. रिजल्ट को आज यानी कि 28 अगस्त को दोपहर 1 बजे जारी किया गया है. महाराष्ट्र एसएससी सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
इससे पहले महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने एचएससी यानी कि कक्षा 12वीं का परिणाम 23 अगस्त को जारी किया था. इस सप्लीमेंट्री रिजल्ट में उम्मीदवारों का नाम, रोल नंबर, परीक्षा का नाम, सब्जेक्ट जिनमें उम्मीदवार शामिल हुआ, परीक्षा में मिले अंकों की जानकारी दी गई होगी. उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर परिणाम को ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जा कर देक सकते हैं.
How To Check Maharashtra SSC Supplementary Result 2019: महाराष्ट्र एसएससी सप्लीमेंट्री रिजल्ट कैसे करें चेक
बता दें कि महाराष्ट्र एसएससी 2019 परीक्षाओं के लिए मार्च के महीने में लगभग 18 लाख छात्र उपस्थित हुए, इस साल करीब 77.10 फीसदी छात्रों ने यह परीक्षा दी है. लड़कियों के लिए पास प्रतिशत 82.82 था, जो लड़कों की तुलना में 72.18 प्रतिशत अधिक था. 8 जून 2019 को मार्च महीने में हुईं इन परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए. मार्च की परीक्षाओं के परिणामस्वरूप, महाराष्ट्र बोर्ड ने जुलाई में उन उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित की जो सभी विषय में उत्तीर्ण नहीं हो पाए. पुनः परीक्षा और पूरक परीक्षा के रूप में संदर्भित, छात्रों को एक साल बचाने के लिए इस में पास होने का एक विकल्प था.