Maharashtra NEET PG NEET MDS 2019: स्टेट ऑफ महाराष्ट टेस्ट सेल ने नीट पीजी,नीट एमडीएस काउंसलिग शेड्यूल जारी कर दिया है. इससे संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. विभाग की ऑफइसियल वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी दी गई है.
नई दिल्ली. Maharashtra NEET PG NEET MDS 2019: स्टेट ऑफ महाराष्ट्र एंट्रेंस टेस्ट सेल नीट पीजी (NEET PG) 2019, नीट एमडीएस (NEET MDS) 2019 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. नीट पीजी 2019, नीट एमडीएस 2019 के लिए ऑनलाइन फॉर्म 25 फरवरी से भरे जाएंगे. इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट dmer.org पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
महाराष्ट नीट पीजी, एमडीएस काउंसलिंग शेड्यूल (Maharashtra NEET PG NEET MDS 2019 counselling schedule)
-ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म 25 फरवरी से भरे जाएंगे.
-फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 5 मार्च 2019 है.
-डॉक्यूमेंट 25 मार्च से 5 मार्च तक अपलोड कर सकेंगें.
नीट एमडीएस फिजिकल वेरिफिकेश NEET MDS
-नीट एमडीएस के लिए वेरिफिकेशन 7 मार्च से 12 मार्च तक होगा.
-नीट पीजी फिजिकल वेरिफिकेशन 13 से 20 फरवरी तक होगा.
-नीट पीजी, नीट एमडीएस के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत (List of documents required)
-नीट पीजी और नीट एमडीएस में काउंसलिंग के समय अभ्यर्थियों को ए़डमिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी.
-नीट पीजी ,नीट एमडीएस काउंसिंग के समय एक आईडी प्रूफ जैसे – आधार कार्ड, डीएल,ड्राइविंग लाइसेंस,पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी.
-नीटी पीजी मार्कशीट और नीट एमडीएस मार्कशीट की जरूरत पड़ेगी.
-नैशलिटी सर्टिफिकेट,वैलिड पॉसपोर्ट ऑफ स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट.
-एमबीबीएस,बीडीएस डिग्री,पासिंग सर्टिफिकेट.
-इंटर्नशिप सर्टिफिकेट 31 मार्च से पहले जमा करना होगा.
-एड्रेस प्रूफ, प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट.
-मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट.
-ऑनलाइन पेमेंट की रिसिप्ट.
महाराष्ट्र एंट्रेंस टेस्ट सेल नीट पीजी (NEET PG) 2019, नीट एमडीएस (NEET MDS) 2019 काउंसलिंग सें संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं. विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी गई है. अगर किसी भी छात्र को विभाग पर दी गई किसी भी जानकारी को लवेकर कोई कंफ्यूजन है तो टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=iIS3mzKMxcc
https://www.youtube.com/watch?v=Z_t1IfwYxVs