Maharashtra MSBSHSE SSC 10th Result 2019: महाराष्ट्र बोर्ड की एसएससी (SSC) 10वीं परीक्षा के रिजल्ट 2019 को आज जारी किया जा सकता है. एमएसबीएसएचएसई (MSBSHSE) एसएससी 10वीं के इस रिजल्ट को महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन अपनी ऑफिशियल वेबसाइट mahresults.nic.in पर घोषित करेगा. ऐसे में छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
मुंबई. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की तरफ से कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम 2019 को आज यानी कि 7 जून को जारी कर सकता है. महाराष्ट्र बोर्ड स्टेट सेकेंडरी सर्टिफिकेट (SSC) 10वीं के इस रिजल्ट को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. जिन विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी है वे बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम चेक कर सकते हैं. हालांकि महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से रिजल्ट को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा भी 10वीं के रिजल्ट को अन्य वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे. कई अन्य वेबासाइट्स जैसे indiaresults.com, examresults.net और results.gov.in पर भी महाराष्ट्र बोर्ड के कक्षा 10वीं के परिणाम को जारी किया जाएगा. छात्र इन बेवसाइट पर भी अपना 10वीं परीक्षा रिजल्ट देख सकेंगे.
How to Check MSBSHSE 10th Result: ऐसे चेक करें महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा रिजल्ट
इस साल महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) ने महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1 मार्च 2019 से 22 मार्च 2019 के बीच आयोजित करवाई थी. इस परीक्षा में 17 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. आपको बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड ने पिछले साल 2018 में एमएसबीएसएचएसई (SSC) 10वीं परीक्षा के नतीजों को 8 जून को घोषित किया गया था. जिसमें 89.41 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए थे.