Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Maharashtra HSC SSC time table 2019: महाराष्ट्र में 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल घोषित, ऐसे करें चेक

Maharashtra HSC SSC time table 2019: महाराष्ट्र में 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल घोषित, ऐसे करें चेक

Maharashtra HSC SSC time table 2019: महाराष्ट्र राज्य माध्यामिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की संभावित तारीखों की घोषणा कर दी है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र बोर्ड की वेबसाइट www.mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर पूरा टाइम टेबल पर देख सकते हैं.

Advertisement
Maharashtra HSC SSC time table 2019
  • October 6, 2018 7:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबईः महाराष्ट्र राज्य माध्यामिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की संभावित तारीखें घोषित कर दी हैं. 10वीं पकी परीक्षाएं 1 मार्च से 22 मार्च के बीच होंगी जबकि 12वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 20 मार्च के बीच आयोजित की जाएंगी. परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा को लेकर जरा भी तनाव महसूस न करें इसके लिए हर साल बोर्ड की ओर से परीक्षा की संभावित तारीखें पहले ही घोषित कर दी जाती हैं.

महाराष्ट्र शिक्षा मंडल के सचिव डॉक्टर अशोक भोसले ने शुक्रवार को बोर्ड की वेबसाइट पर टाइम टेबल जारी किया. बोर्ड की ओर से कहा गया कि प्रस्तावित संभावित टाइम टेबल महज जानकारी और परीक्षा की तैयारी करने के संदर्भ में है. एग्जाम्स के पहले बोर्ड द्वारा दिया गया टाइम टेबल आखिरी होगा. बोर्ड की ओर से छात्रों को इस बारे में भी सूचित किया गया कि वह किसी अन्य वेबसाइट पर यकीन न करें और बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से जुड़ी जानकारी लें.

डॉक्टर अशोक भोसले कहा कि प्रैक्टिकल, ओरल परीक्षा, ग्रेड और अन्य विषयों के टाइम टेबल की समय-समय पर स्वतंत्र रूप से वेबसाइट पर ही सूचना दी जाएगी. परीक्षा का वर्तमान टाइम टेबल बोर्ड की वेबसाइट www.mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर देख सकते हैं. बताते चलें कि इस साल से 10वीं में नया पाठ्यक्रम लागू किया गया है. मार्च और अप्रैल में नए और पुराने प्रारूप की दो परीक्षाएं होंगी. बोर्ड ने इस बारे में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि पुराने प्रारूप के तहत यह अंतिम परीक्षा होगी.

JET Recruitment 2018: डेस्क ऑपरेटर/ स्टेनोग्राफर समेत 766 पदों पर नियुक्ति, आखिरी तारीख से पहले करें अप्लाई

 

Tags

Advertisement