नई दिल्ली. Maharashtra FYJC Admission 2019: महाराष्ट्र फर्स्ट ईयर जूनियर कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बता दें कि छात्रों की यह एडमिशन प्रक्रिया 3 अगस्त को स्पेशल राउंड के बाद समाप्त होगी. FYJC Admision 2019 के तहत छात्रों के प्रवेश की यह पूरी प्रक्रिया पांच राउंड में होगी. सबसे पहले छात्रों को जीरो, उसके बाद फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड और स्पेशल राउंड की प्रक्रिया से गुजरना होगा. पांचों राउंड में पास होने के बाद छात्रों को एडमिशन मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए छात्र www.mumbai.11thadmission.net पर जाकर एडमिशन प्रक्रिया के संबंध में सारी जानकारी ले सकते हैं.
FYJC Admission 2019 का जीरो राउंड
आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस, बाईफोकल सबजेक्ट और एचएसवीसी स्ट्रीम में एडमिशन की प्रक्रिया 19 जून 2019 से शुरू होकर 23 जून 2019 तक चलेगी. जिन छात्रों ने पहले और दूसरे भाग दोनों का एडमिशन फॉर्म नहीं भरा हैं उन्ंहें दोनों फॉर्म भरने होंगे. वहीं जिन छात्रों एडमिशन फॉर्म का पहला भाग भरा है उन्हें दूसरा भरना होगा. आर्ट्स कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के छात्र एडमिशन के लिए 19 जून 2019 से 29 जून 2019 तक अप्लाई कर सकेंगे. मेरिट लिस्ट संबंधी कॉलेजों की ओर से जारी की जाएगी. बाईफोकल सब्जेकट में एडमिशन लेने वाले छात्रों की मेरिट लिस्ट 25 जून को 6 बजे आएगी. मेरिट लिस्ट में अगर कोई गड़बड़ी दिखती है तो छात्र डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन को करेक्शन का फार्म सबमिट कर सकते हैं.
FYJC Admission 2019 का पहला राउंड
FYJC Admission 2019 के पहली जनरल मेरिट लिस्ट 6 जुलाई 2019 को शाम 6 बजे जारी होगी. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद एडमिशन की प्रक्रिया 8 और 9 जुलाई को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक और 10 जुलाई 11 बजे से 3 बजे तक होगी एडमिशन के लिए फॉर्म भरने और उसे सही करने की प्रक्रिया 11 और 12 जुलाई को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी.
FYJC Admission 2019 का दूसरा राउंड
FYJC Admission 2019 के तहत दूसरी मेरिट लिस्ट 15 जुलाई को शाम 6 बजे जारी होगी. छात्र जनरल मेरिट लिस्ट के आधार पर 16-11 जुलाई को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक और 17 जुलाई को 11 से 3 बजे तक एडमिशन ले सकेंगे. 18 जुलाई को वैकेंसी लिस्ट जारी की जाएगी. एडमिशन के लिए पहले और दूसरे भाग का फॉर्म 19 और 20 जुलाई को भरा जाएगा.
FYJC Admission 2019 का तीसरा राउंड
FYJC Admission 2019 के तहत छात्रों की तीसरी मेरिट लिस्ट 23 जुलाई को 6 बजे जारी की जाएगी. तीसरी मेरिट के तहत छात्रों की एडमिशन प्रक्रिया 24-25 जुलाई को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच संपन्न होगी. 26 जुलाई को भी 11 से 3 बजे के बीच छात्र एडमिशन ले सकेंगे. बची सीटें और स्पेशल राउंड के लिए कट ऑफ की घोषणा 26 जुलाई 2019 को शाम 7 बजे की जाएगी
FYJC Admission 2019 का स्पेशल राउंड
FYJC Admission 2019 तहत 31 जुलाई 2019 को स्पेशल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. स्पेशल लिस्ट के तहत एडमिशन लेने वाले छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया 1-2 अगस्त को सुबह 11 हजे से शाम बजे तक चलेगी. 70 प्रतिशत सीटें भरने के बाद जूनियर कॉलेजों की तरफ से छात्रों की कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी.
एक ऐसा अर्थशास्त्री जिसका न तो कोई जनाधार था और न ही राजनीति का कोई…
उम्र संबंधी बीमारियों को जराचिकित्सा रोग कहा जाता है, जो बढ़ती उम्र के साथ, खासकर…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार-26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में निधन हो गया।…
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी पर ED की रेड हुई। ईडी की टीम ने…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के कराची शहर के निकले जहाज…