Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Maharashtra Forest Guard Answer Key 2019 Released: महाराष्ट्र वन रक्षक परीक्षा आंसर की 2019 जारी, mahapariksha.gov.in से करें डाउनलोड

Maharashtra Forest Guard Answer Key 2019 Released: महाराष्ट्र वन रक्षक परीक्षा आंसर की 2019 जारी, mahapariksha.gov.in से करें डाउनलोड

Maharashtra Forest Guard Answer Key 2019 Released: महाराष्ट्र सरकार के वन विभाग ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए महापरीक्षा वनरक्ष आंसर की 2019 जारी कर दी है. जो उम्मीदवार महाराष्ट्र फॉरेस्ट गार्ड प्रीलिम्स परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे विभाग की ई-महापरिक्षा आधिकारिक पोर्टल mahapariksha.gov.in से अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
Maharashtra Forest Guard Answer Key 2019 Released
  • June 28, 2019 11:03 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पुणे. महाराष्ट्र सरकार के वन विभाग ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए महापरीक्षा वनरक्ष आंसर की 2019 जारी कर दी है. जो उम्मीदवार महाराष्ट्र फॉरेस्ट गार्ड प्रीलिम्स परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे विभाग की ई-महापरिक्षा आधिकारिक पोर्टल mahapariksha.gov.in से अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. महाराष्ट्र फॉरेस्ट प्रीलिम्स परीक्षा 18 जून 2019 को आयोजित की गई थी. ये परीक्षा निकाय द्वारा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

महाराष्ट्र फॉरेस्ट गार्ड आंसर की 2019 डाउनलोड करने वाले उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि वे जारी आंसर की डाउनलोड करने के साथ-साथ आंसर की जारी करने और निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराए गए माध्यम से आंसर की के बारे में अपने सुझाव और आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते हैं. आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए महापरीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. नीचे दी गई प्रक्रिया की मदद से आसानी से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.

महाराष्ट्र वन रक्षक आंसर की 2019 डाउनलोड प्रक्रिया

आधिकारिक वेबसाइट यानी mahapariksha.gov.in पर जाएं.
होम पेज के दाईं ओर दिए गए परिणाम, आंसर की, प्रतिक्रिया पत्रक बॉक्स तक स्क्रॉल करें.
महाराष्ट्र फॉरेस्ट गार्ड आंसर की 2019 के संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
एक नई विंडो या पेज खुल जाएगा, जहां आपको अपना एप्लिकेशन आईडी और जन्मतिथि मान्य करने के लिए भरना होगा.
एक बार सही ढंग से दर्ज करने के बाद, आप महाराष्ट्र वन रक्षक आंसर की 2019 डाउनलोड कर पाएंगे.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति सहेजें.

उम्मीदवार महाराष्ट्र फॉरेस्ट गार्ड आंसर की 2019 डाउनलोड करने के बाद उसे ठीक से जांचें. उसेक अनुसार अंदाजा लगा पाएंगे की उम्मीदवारों को परीक्षा में कितने अंक हासिल हो सकते हैं. साथ ही जिस प्रश्न के जवाब से उम्मीदवार संतुष्ट नहीं हैं उस प्रश्न के जवाब पर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mahapariksha.gov.in पर जाना होगा.

UPSC CMS admit card 2019 released: यूपीएससी सीएमएस एडमिट कार्ड 2019 जारी, जानें upsc.gov.in से कैसे करें डाउनलोड

JNU PG Result 2019 Declared: एनटीए ने जारी किए जेएनयू पीजी प्रवेश परीक्षा 2019 परिणाम, ntajnu.nic.in पर करें चेक

Tags

Advertisement