मुंबई. महाराष्ट्र Maharashtra में सभी कॉलेज 1 फरवरी से दुबारा शुरू हों जाएंगे। दरअसल राज्य में कोरोना Corona के कम होते प्रकोप और छात्रों की पढ़ाई में हो रहे नुकसान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हालांकि इस दौरान कोरोना के नियमों का कड़ाई से पालन कराना, कॉलेज प्रशासन की जिम्मेदारी होगी। बता […]
मुंबई. महाराष्ट्र Maharashtra में सभी कॉलेज 1 फरवरी से दुबारा शुरू हों जाएंगे। दरअसल राज्य में कोरोना Corona के कम होते प्रकोप और छात्रों की पढ़ाई में हो रहे नुकसान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हालांकि इस दौरान कोरोना के नियमों का कड़ाई से पालन कराना, कॉलेज प्रशासन की जिम्मेदारी होगी। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से विद्यार्थी और कॉलेजों के प्रशासन फिर से कॉलेज शुरु कराने की लगातार मांग कर रहे थे।
महाराष्ट्र में कॉलेज कों पहली फरवरी से खोले जाने की जानकारी उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने मंगलवार रात को एक ट्वीट के जरिए दी। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि कॉलेज में केवल वही विद्यार्थी प्रवेश पा सकेंगे, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ली हों।
दिनांक 1 फेब्रुवारी 2022 पासून राज्यातील महाविद्यालय ऑफलाईन सुरू करण्याचा निर्णय मा. मुख्यमंत्री उद्धवसाहेब यांच्या आदेशाने उच्च व तंत्रशिक्षण विभागाने घेतला आहे..महाविद्यालयात येताना विध्यार्थ्यांनी दोन्ही लसिकरण केलेले असणे आवश्यक आहे.
— Uday Samant (@samant_uday) January 25, 2022
महाराष्ट्र सरकार के आदेशों के तहत जिन विद्यार्थियों ने कोरोना की दोनों डोज अभी तक नहीं ली हैं, वे ऑनलाइन लेक्चर अटेंड करते रहेंगे। इस बीच कॉलेजों से कहा गया है कि वे स्थानीय प्रशासन से मिलकर सुनिश्चित करें कि बचे हुए छात्रों का वैक्सीनेशन भी शीघ्र किया जा सके। राज्य में कॉलेजों से जुड़ी सभी परीक्षाएं 15 फरवरी तक ऑनलाइन माध्यम से ही ली जाएंगी। जबकि इसके बाद कोविड की स्थिति के आधार पर निर्णय लेने का अधिकार कॉलेज प्रशासन का होगा।
महाराष्ट्र में बीते सोमवार से सभी स्कूल फिर से खोले जा चुके हैं। बता दें कि पहले ही दिन राज्य में करीब 90 फीसदी स्कूलों में 60 फीसदी छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। स्कूलों के बाद उच्च शिक्षा संस्थानों को भी खोले जाने का फैसला हो गया है।