Madras University UG, PG 2018 Result: मद्रास यूनिवर्सिटी (Madras University) द्वारा पिछले साल आयोजित अंडर ग्रैजुएट (UG) और पोस्ट ग्रैजुएट (PG) के रिजल्ट कुछ ही पलों में जारी हो सकते हैं. मद्रास यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर unom.ac.in पर जाकर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
नई दिल्लीः मद्रास यूनिवर्सिटी (Madras University) द्वारा पिछले साल आयोजित अंडर ग्रैजुएट (UG) और पोस्ट ग्रैजुएट (PG) के रिजल्ट आज घोषित हो सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद मद्रास यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर unom.ac.in पर जाकर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यूनिवर्सिटी के सूत्रों के मुताबिक, अंडर ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स के लिए पिछले साल नवंबर-दिसंबर में आयोजित परीक्षाओं के परिणाम सोमवार यानी 4 फरवरी को घोषित होंगे. जो भी स्टूडेंट मद्रास यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे लगातार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट चेक करते रहें, ताकि जैसे ही रिजल्ट घोषित हो, वे देख लें.
मालूम हो कि मद्रास यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को इस समय हजारों छात्र देख रहे हैं और यूनिवर्सिटी सूत्रों ने बताया है कि एडमिनिस्ट्रेशन ने रिजल्ट जारी करने के लिए दो सर्वर बनाए हैं.
ऐसे देखें रिजल्ट UNOM Result 2018
-मद्रास यूनिवर्सिटी की वेबसाइट @unom.ac.in को लॉग ऑन करें.
-यूनिवर्सिटी होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट सर्वर 1 या सर्वर 2 पर क्लिक करें.
-रिजल्ट सर्वर पर क्लिक करने के बाद link for Nov/Dec result पर क्लिक करें.
-इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और Get Marks बटन पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपको रिजल्ट दिखेगा. रिजल्ट की एक कॉपी सेव करके रख लें, ताकि निकट भविष्य में जरूरत पड़ने पर आप इसका इस्तेमाल कर सकें.
IGNOU December 2018 TEE Result: इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जाम का रिजल्ट घोषित @ignou.ac.in