LIC AAO 2019 Admit Card: असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AA0) भर्ती 2019 के लिए भारतीय जीवन बीमा (एलआईसी) ने आज यानी 11 जून 2019 को मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली. भारतीय जीवन बीमा (एलआईसी) ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AA0) भर्ती 2019 के लिए आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड आज यानी 11 जून 2019 को जारी कर दिए हैं. आगामी 28 जून को मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in. पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
गौरतलब है कि बीते 4-5 मई को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हुई थी जिसका नतीजा 5 जून को जारी हुआ. प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा देने के योग्य हैं. ऐसे में जो भी उम्मीदवार भारतीय जीवन बीमा (एलआईसी) ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AA0) भर्ती 2019 में शामिल होने जा रहे हैं वे नीच दिए इन कुछ आसान स्टेप्स से अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
LIC AAO Mains Admit Card 2019: एलआईसी असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर भर्ती 2019 के लिए कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार सबसे पहले भारतीय जीवन बीमा की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in.पर जाएं.
2. होमपेज पर मौजूद पेज ”करियर्स” पर क्लिक करें जिसके बाद नया पेज खुलेगा, जहां AAO recruitment 2019 पर क्लिक करें
3. नया पेज खुलने पर डाउनलोड हॉल टिकट पर क्लिक करें जिसके बाद परीक्षा से संबंधित मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
4. कुछ ही सेकेंड में आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा. अब आप डाउनलोड कर प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
आपको बता दें कि भारतीय जीवन बीमा (एलआईसी) ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AA0) भर्ती 2019 की मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा. मुख्य परीक्षा में 300 नंबर का ऑब्जेक्टिव और 25 अंकों का डिस्क्रिप्टिव टेस्ट लिया जाएगा जो ऑनलाइन माध्यम से दिए जाएंगे.