नई दिल्ली. LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) ने बंपर भर्ती निकाली हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम में असिस्टेंट, एसोसिएट एवं असिस्टेंट मैनेजर के 300 पदों पर योग्य उम्मीवारों की नियुक्ति की जाएगी. ऐसे में इन पदों के लिए आवेदकों का किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. इन पदों के लिए योग्य इच्छुक उम्मीदवार 6 सितंबर 2018 तक भारतीय जीवन बीमा निगम आधिकारिक वेबसाइट lichousing.com के जरिए कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर 150 भर्तियां निकाली गई हैं जिनका पे स्केल 13,980 रुपए से लेकर 32,110 रुपए होगा. वहीं एसोसिएट मैनेजर के पद पर 50 पदों पर भर्ती निकाली है, जिनका पे स्केल 21,270 से लेकर 50,700 रुपए होगा. इसके साथ ही असिस्टेंट मैनेजर के 100 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं, जिनका पे स्केल 32,185 से लेकर 61,670 रुपए होगा.
इन पदों पर आवेदन करने की उम्र न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 28 साल होगी. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीवारों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट भी दी गई है. असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए योग्य उम्मीदवार न्यूनतम 55% के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए. वहीं एसोसिएट मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार 60 फीसदी अंकों के साथ सीए-इंटर और ग्रेजुएट होना चाहिए. वहीं असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन और 2 वर्षों का फुल टाइम MBA / PGDBA/ PGDBM / PGPM होना जरूरी है.
इन पदों पर उम्मीदवार LIC की आधिकारिक वेबसाइट lichousing.com के माध्यम से अप्लाई करेंगे. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अगस्त 2018 से शुरू होंगे. इसके साथ ही आवेदन की आखिरी तारीख 6 सितंबर 2018. वहीं 24 सितंबर 2018 में ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड किए जाएंगे. वहीं ऑनलाइन परीक्षा की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2018 होगी. परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवारों का चयन किया जाएगा. परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए होगा.