LIC Assistant Recruitment 2019, LIC Me Assistant Ki Naukari: भारतीय जीवन बीमा निगम, LIC में 7942 असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने का आज यानी कि 1 अक्टूबर आखिरी दिन है. एलआईसी की इस भर्ती के जरिए कैशियर, सिंगल विंडो ऑपरेटर और कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव के पदों उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. आवेदन के लिए उम्मीदवार एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाएं.
नई दिल्ली. LIC Assistant Recruitment 2019: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, LIC की ओर से असिस्टेंट पदों पर निकली बंपर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम आज यानी कि 1 अक्टूबर है. जिन योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक इस वैकेंसी के लिए आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द आवेदन कर दें. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाना होगा. इस भर्ती के जरिए असिस्टेंट पदों पर कुल 7942 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
भारतीय जीवन बीमा निगम, भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है. अगर आप एलआईसी में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके पास आवेदन करने का सुनहरा मौका है. दरअसल एलआईसी में कैशियर, सिंगल विंडो ऑपरेटर, कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव व अन्य पदों पर बंपर वैकेंसी निकली हुई है. उम्मीदवार इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए LIC की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जा सकते हैं. उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
How To Apply For LIC Assistant Recruitment 2019: भारतीय जीवन बीमा निगम भर्ती के कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को पहले प्रिलिम्स परीक्षा में शामिल होना होगा. प्रिलिम्स परीक्षा में ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएगें. इसमें तीन खंड होंगे- अंग्रेजी/ हिंदी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी. परीक्षा में कुल 100 सवाल होंगे और प्रत्येक सवाल 1 अंक का होगा. उम्मीदवारों परीक्षा पूरी करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा. बता दें कि अंग्रेजी/ हिंदी भाषा की परीक्षा क्वालिफाइंग होगी और रैंकिंग में इसके मार्क्स नहीं शामिल किए जाएंगे.