LIC Assistant Prelims Exam 2019 Date: एलआईसी असिस्टेंट प्रीलिमिनरी परीक्षा की तारीख आगे बढ़ी, अब 30 और 31 अक्टूबर को होगा एग्जाम

LIC Assistant Prelims Exam 2019 Date postponed, Pariksha ki Tarikh aage badhi: भारतीय जीवन बीमा निगम ने एलआईसी असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा (LIC Assistant Preliminary 2019) की तारीख 20 और 21 अक्टूबर से आगे बढ़ाकर 30 और 31 अक्टूबर 2019 कर दी है. एलआईसी असिस्टेंट प्रीलिमिनरी एग्जाम 2019 के एडमिट कार्ड (LIC Assistant Pre Admit Card 2019) आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर 15 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे.

Advertisement
LIC Assistant Prelims Exam 2019 Date: एलआईसी असिस्टेंट प्रीलिमिनरी परीक्षा की तारीख आगे बढ़ी, अब 30 और 31 अक्टूबर को होगा एग्जाम

Aanchal Pandey

  • October 12, 2019 8:54 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. LIC Assistant Prelims Exam 2019 Date: भारतीय जीवन बीमा निगम, एलआईसी ने असिस्टेंट प्रीलिमिनरी परीक्षा 2019 की तारीख आगे बढ़ा दी है. अब एलआईसी असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा 30 और 31 अक्टूबर 2019 को आयोजित की जाएगी. पहले एलआईसी प्री एग्जाम की डेट 21 और 22 अक्टूबर थी. जिन अभ्यर्थियों ने इस एग्जाम के लिए आवेदन किया है वे 15 अक्टूबर से एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाकर एलआईसी प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

इस भर्ती के जरिए भारतीय जीवन बीमा निगम, एलआईसी के विभिन्न डिवीजन कार्यालयों में असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति की जानी है. एलआईसी ने हाल ही में नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि 21 और 22 अक्टूबर 2019 को होने वाले असिस्टेंट प्रीलिमिनरी परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा कर 30 और 31 अक्टूबर कर दिया है. साथ ही सिर्फ एग्जाम की तारीख को ही आगे बढ़ाया है, बाकी भर्ती की पूरी प्रक्रिया पूर्व में निर्धारित नियमों के अनुसार ही होगी.

आपको बता दें कि एलआईसी ने पूर्व में असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे. इसके लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर 17 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हुई थी. जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किए है उन्हें एलआईसी प्रीलिम्स परीक्षा देनी होगी. 

एलआईसी असिस्टेंट प्री परीक्षा के एडमिट कार्ड 15 अक्टूबर को जारी कर दिए जाएंगे. अभ्यर्थी एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट से अपना हॉल टिक़ट डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड पर एग्जाम सेंटर और डेट, समय के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. 

एलआईसी प्री परीक्षा में जो अभ्यर्थी पास होंगे उन्हें एलआईसी असिस्टेंट मेन्स परीक्षा में बैठना होगा. मेन्स परीक्षा के बारे में जानकारी जल्द ही निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी. एलआईसी असिस्टेंट मुख्य (LIC Assistant Main Exam) के मार्क्स के आधार पर अभ्यर्थियों की फाइनल नियुक्ति की जाएगी.

Also Read ये भी पढ़ें-

नोर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे में अपरेंटिस के 2590 पदों पर वैकेंसी, करें आवेदन

भारतीय रेलवे में 2500 पदों पर निकली भर्तियां

Tags

Advertisement