LIC ADO Prelims Result 2019 Declared: भारतीय जीवन बीमा निगम, एलआईसी ने अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर्स एडीओ पदों के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है. एलआईसी एडीओ पदों पर भर्ती कर रहा है. इसके लिए प्रिलिम्स परीक्षा 2019 का आयोजन किया जा चुका है. अब एलआईसी ने एडीओ प्रिलिम्स परीक्षा के परिणाम जारी किए हैं. ये परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. परिणाम चेक करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है.
नई दिल्ली. भारतीय जीवन बीमा निगम, एलआईसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एलआईसी एडीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2019 के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है. ऐसे सभी उम्मीदवार जो एलआईसी एडीओ प्रीलिम्स परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपने एलआईसी एडीओ परिणाम 2019 को इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर देख सकते हैं. परीणाम देखने की प्रक्रिया नीचे दी गई है.
एलआईसी एडीओ प्रिलिम्स परिणाम 2019 डाउनलोड करने की प्रक्रिया
एलआईसी एडीओ मेन्स परीक्षा 11 अगस्त 2019 को होने वाली है. एलआईसी एडीओ प्रारंभिक परीक्षा 2019 में क्वालीफाई करने वाले सभी उम्मीदवार मेन्स परीक्षा के लिए योग्य हैं. मुख्य परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दौर के लिए बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों को ही साक्षात्कार की सूची के लिए माना जाएगा और मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों को उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट सूची के लिए माना जाएगा. उम्मीदवार यह ध्यान रखें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर्स (एडीओ) के पद के लिए कुल 8581 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. पूरी भर्ती प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मेन्स परीक्षा और साक्षात्कार होंगे.
उम्मीदवार ध्यान रखें कि प्रिलिम्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. मेन्स परीक्षआ के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार समय से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. अधिक जानकारी के लिए भी वेबसाइट पर जाएं.