इस मामले को लेकर राजनीति भी गर्म हो गई है. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर पर छात्र आंदोलन को भटकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और ठंड में उन पर पानी की बौछार की गई.
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग की 70th संयुक्त परीक्षा रद्द करने की छात्र मांग कर रहे हैं. रविवार को पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया. अब इस मामले में राजनीति भी गरमा गई है. बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस लाठीचार्ज का विरोध करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. वहीं, इस मामले में लेफ्ट पार्टी आज यानि सोमवार को पूरे बिहार में चक्का जाम और रेल परिचालन ठप करेगी. रविवार को स्टूडेंट्स और पुलिस के बीच झड़प हुई थी. पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया.
इस मामले को लेकर राजनीति भी गर्म हो गई है. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर पर छात्र आंदोलन को भटकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और ठंड में उन पर पानी की बौछार की गई. तेजस्वी ने कहा कि हमने इस मामले को शांत करने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया. फिर जब अभ्यर्थियों ने हंगामा किया तो उनकी पिटाई कर दी गई. आगे तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार के सीएम नीतीश कुमार होश में नहीं है. दरअसल, पिछले कई दिनों से अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को जब अभ्यर्थी सीएम को ज्ञापन सौंपने निकले तो रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोक लिया.
इस छात्र आंदोलन में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी शामिल हुए. प्रशांत किशोर ने छात्रों के साथ मार्च निकाला था. प्रशांत किशोर जेपी गोलंबर से निकल चुके थे. पुलिस ने प्रशांत किशोर समेत 21 लोगों के खिलाफ नामजद और करीब 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. छात्रों के समर्थन में बिहार में चक्का जाम का असर दिखने लगा है. बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस को दरभंगा में रोक दिया गया है. AISA ने आरा में ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया है.
Also read…