Advertisement

Lata Mangeshkar Death: बाला साहब ठाकरे को पिता तुल्य मानती थीं स्वर कोकिला, हर मुश्किल में रहे साथ

मुंबई. देश और दुनिया में अपनी जादुई आवाज का लोहा मनवाने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर Lata Mangeshkar अब हमारे बीच नहीं रहीं। लेकिन उनसे जुड़ी तमाम यादें हमेशा उन्हें जीवित रखेंगी। लता जी ने अपने जीवन में ऐसे कई रिश्ते बनाए, जिसे उन्होनें जी-जान से निभाया। शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे से भी […]

Advertisement
Lata Mangeshkar Death: बाला साहब ठाकरे को पिता तुल्य मानती थीं स्वर कोकिला, हर मुश्किल में रहे साथ
  • February 6, 2022 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई. देश और दुनिया में अपनी जादुई आवाज का लोहा मनवाने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर Lata Mangeshkar अब हमारे बीच नहीं रहीं। लेकिन उनसे जुड़ी तमाम यादें हमेशा उन्हें जीवित रखेंगी। लता जी ने अपने जीवन में ऐसे कई रिश्ते बनाए, जिसे उन्होनें जी-जान से निभाया। शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे से भी उनका बेहद करीबी रिश्ता था, जो हर मुश्किल दौर में लता के साथ रहे।  

पिता तुल्य थे बाल ठाकरे

यूं तो बाला साहब ठाकरे Bal Thackeray फिल्मी दुनिया में कई कलाकारों से स्नेह और घनिष्टता रखते थे। किंतु लता जी के साथ उनका लगाव कुछ ज्यादा था। स्वर कोकिला को बाल ठाकरे अपनी पुत्री की तरह समझते थे। जब बाल ठाकरे का निधन हुआ था तो लता को लगा मानो उनके सिर से पिता का साया दोबारा उठ गया है।

लता को पहले ही बताई निधन की बात

लताजी को बाला साहब ठाकरे बहुत मानते थे। यहां तक कि अपने निधन की जानकारी उन्होंने पहले ही लता को दे दी थी। एक इंटरव्यू के दौरान लता मंगेशकर ने इस किस्से को सुनाते हुए बताया था कि बीमारी के दौरान जब वह बाल ठाकरे से मिलने पहुंची तो उन्होंने कहा था कि ‘ अब मेरा समय आ गया है, मैं कुछ ही दिनों में दुनिया से विदा लेने वाला हूं।

भावुक हो गई थीं लता

लता मंगेशकर ने बताया था कि, वैसे तो बाल ठाकरे का स्वभाव बेहद मजाकिया था। वह अक्सर लता जी के साथ कोई ना कोई मजाक जरूर किया करते थे। किंतु दोनों की अंतिम मुलाकात बेहद संजीदा रही थी। बाला साहब बेहद थके और गंभीर नजर आ रहे थे। उन्होंने लता से कहा था कि मैं बहुत थक गया हूं और अब मेरे आराम करने का समय आ चुका है, शायद हम अंतिम बार मिल रहे हैं। बाल ठाकरे की ये बातें सुनकर लताजी बेहद भावुक हो गई थीं।

लता को माना मराठी गौरव

महाराष्ट्र के सबसे कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले बाला साहब ठाकरे ने सदैव लता मंगेशकर को ऊंचा स्थान दिया। वह उन्हें देश के साथ-साथ मराठी समाज का गौरव कहा करते थे। आज लता जी के निधन पर भारत का हर नागरिक उन्हैं श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।

यह भी पढ़ें:

Lata Mangeshkar Passes Away : स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन

UP Vidhan Sabha Election 2022 : यूपी विधान सभा चुनाव 2022, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आगरा में किया भाजपा का प्रचार, दो सभाओं को किया संबोधित, कहा, सपा के शासन में गुंडे-माफिया के हौसले बुलंद रहते थे

 

Advertisement